यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, एक ही झटके में छिन गईं 6 जिंदगियां
यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. नोएडा से आगरा की ओर जा रही इको गाड़ी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

Yamuna Expressway Accident: शनिवार तड़के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. नोएडा से आगरा की ओर जा रही इको गाड़ी को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.
हादसा सुबह करीब 3:30 बजे मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सराय सालवान के पास माइल स्टोन 140 पर हुआ. मरने वालों में एक ही परिवार के तीन सदस्य पिता और उनके दो बेटे भी शामिल हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया.
नींद की झपकी बनी काल?
मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने हादसे को लेकर जानकारी देते हुए बताया, "सुबह करीब 3 बजे एक इको गाड़ी आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी. गाड़ी ने संभवतः आगे चल रहे वाहन से टक्कर मार दी, क्योंकि आशंका है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी. हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है."
6 की दर्दनाक मौत
हादसे में जिन लोगों की जान गई, उनमें आगरा के थाना बसोनी क्षेत्र के हरलालपुरा गांव निवासी धर्मवीर सिंह, उनके बेटे रोहित और आर्यन शामिल हैं. इसके अलावा महोबा के गांव बढ़पुरा हुसैद के रहने वाले दलवीर उर्फ छुल्ले, उनके भाई पारस सिंह तोमर और रोहित के एक दोस्त की भी हादसे में मौत हो गई.
मां-बेटी गंभीर रूप से घायल
इको गाड़ी में सवार धर्मवीर सिंह की पत्नी सोनी और उनकी पुत्री पायल हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.


