score Card

1998 की वो फिल्म, जिसकी शूटिंग के लिए हीरो ने 8 दिन तक नहीं धोया चेहरा

सभी अभिनेता अपने किरदारों के लिए क्या नहीं करते. कुछ लोगों का वजन बढ़ गया, जबकि अन्य ने अपने बाल मुंडवा लिए. फिल्मी दुनिया में ऐसी कई कहानियां हैं. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जिसके हीरो ने 8 दिनों तक अपना चेहरा नहीं धोया था.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

लगभग 27 साल पहले, एक ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. आज भी लोग उस फिल्म को इसलिए याद करते हैं क्योंकि उसका क्लाइमेक्स बहुत शक्तिशाली था. दिलचस्प बात यह है कि क्लाइमेक्स सीन के लिए हीरो ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा आज भी लोग करते हैं. उस फिल्म का नाम है 'गुलाम'.

एक्शन से भरपूर फिल्म 'गुलाम' 1998 में रिलीज हुई थी. इसमें आमिर खान ने नायक की भूमिका निभाई थी. रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में नजर आईं. इसके अलावा दीपक तिजोरी और रजित कपूर जैसे सितारे अहम भूमिका में थे. खलनायक की भूमिका शरत सक्सेना ने निभाई थी.

फिल्म की कहानी लोगों को आई पसंद

रानी मुखर्जी और आमिर खान अभिनीत इस फिल्म का गाना 'आती क्या खंडाला' काफी लोकप्रिय हुआ था. यह पहली बार था जब आमिर ने किसी गीत को अपनी आवाज दी. आज भी लोग इस गाने पर नाचते हैं. फिल्म की कहानी के साथ-साथ लोगों को यह गाना भी काफी पसंद आया. 

आमिर खान ने नहीं छोड़ी कोई कसर

आमिर खान ने अपने 'गुलाम' के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. आईएमडीबी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर ने इस फिल्म के लिए 8 दिनों तक अपना चेहरा नहीं धोया था. दरअसल, फिल्म के क्लाइमैक्स में आमिर खान और शरत सक्सेना के बीच एक फाइट सीन था. इस दृश्य में आमिर को बुरी तरह पीटा जाता है. यह सीन काफी लंबा था और इसीलिए आमिर अपना मेकअप नहीं बदलना चाहते थे.

आमिर खान के साथ रानी मुखर्जी की केमिस्ट्री

लोगों को आमिर खान के साथ रानी मुखर्जी की केमिस्ट्री बेहद पसंद आई. बहुत कम लोग जानते हैं कि आमिर खान ने फिल्म 'गुलाम' के एक सीन के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी थी. अगर उससे जरा सी भी चूक होती तो उसकी जान जा सकती थी. फिल्म 'गुलाम' में आमिर खान का ट्रेन के सामने स्टंट सीन काफी चर्चा में रहा था. 

सीन तीन एंगल से शूट किया गया

कुछ साल पहले आमिर ने पूजा बेदी के शो 'जस्ट पूजा' पर फिल्म के इस स्टंट सीन के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि यह दृश्य बहुत खतरनाक था और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. आमिर खान ने कहा, 'ट्रेन वाला सीन तीन एंगल से शूट किया गया था.' विशेष प्रभावों के माध्यम से दो कोण तैयार किए गए तथा अगले कोण को रेलगाड़ी के साथ शूट किया गया.

स्टंट करने के लिए लगा दी थी जान जोखिम में

आमिर खान ने आगे कहा, 'मुझे उस समय इसका एहसास नहीं हुआ, लेकिन जब मैंने एडिटिंग के दौरान यह सीन देखा तो मैं खुद डर गया था.' ट्रेन और मैं 1.2 सेकंड के अंतर पर थे. उस दृश्य को करने में मुझे तीन टेक लगे. मुझे लगा कि ट्रेन मुझसे बहुत दूर है, लेकिन वह मेरे बहुत करीब आ गयी.

'गुलाम' का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया

फिल्म 'गुलाम' का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था. यह फिल्म आमिर खान के करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है. रिलीज होने पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारी मुनाफा कमाया. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार 7.25 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म 'गुलाम' ने दुनियाभर में 24.70 करोड़ रुपये की कमाई की.

calender
05 February 2025, 11:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag