नोएडा के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को भेजा गया घर...बम स्कवॉड की टीम मौके पर
नोएडा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच शुरू कर दी है. पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता स्कूलों में पहुंच चुके हैं और छात्रों को ऐहतियातन सुरक्षित स्थानों पर एकत्रित कर लिया गया है. अब तक किसी भी स्कूल में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है. बम स्कवॉड और अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्कूलों में जांच कर रहे हैं.

नोएडा में कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. आज सुबह इन स्कूलों को एक धमकी भरा ई-मेल आया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. धमकी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. जिन स्कूलों को धमकी दी गई है, उनमें हेरिटेज स्कूल और मयूर स्कूल का नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार, सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य है. कई स्कूलों में कक्षाएं पुनः शुरू हो गई हैं.
बम स्कवॉड ने शुरू की छानबीन
नोएडा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच शुरू कर दी है. पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता स्कूलों में पहुंच चुके हैं और छात्रों को ऐहतियातन सुरक्षित स्थानों पर एकत्रित कर लिया गया है. अब तक किसी भी स्कूल में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है. बम स्कवॉड और अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्कूलों में जांच कर रहे हैं.
बच्चों को घर भेजा गया
इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने इसके बारे में पुलिस को फोन कर सूचना दी. इसके साथ ही स्कूल पहुंचे बच्चों को वापस घर भेज दिया गया. जो स्कूली वाहन बच्चों को लेकर स्कूल की ओर बढ़ रहे थे, उनके स्टाफ को इसके बारे में बताया गया और वापस बच्चों को घर छुड़वाया गया. इसके बाद स्कूल बंद कर दिया गया था. स्कूल में करीब 2 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला लेकिन इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था.
इन स्कूलों को मिली है धमकी
पुलिस का कहना है कि स्टेप बाय स्टेप स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल को स्पैम ई-मेल द्वारा बम धमकी प्राप्त होने के बाद तत्काल विभिन्न पुलिस टीमों, बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड और बीडीडीएस टीम द्वारा सभी स्थानों की जांच की गई. सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य है. कई स्कूलों में कक्षाएं पुनः शुरू हो गई हैं. साइबर टीम द्वारा ई-मेल की विवेचना की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि जनता से अनुरोध है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें.
1 महीने पहले रात 12 बजे आया था स्कूल में मेल
इससे पहले दिसंबर, 2024 को भी नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल को देर रात 12 बजे एक ई-मेल आया था. इसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. सुबह स्कूल पहुंची प्रधानाचार्य ने जब मेल चेक किया तो बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल पढ़ा. मेल पढ़कर वह घबरा गईं और स्कूल के स्टाफ को बुलाया और मेल के बारे में बताया.