रामलला के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ गया आरती और दर्शन का समय, ये है नया शेड्यूल
बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने समय में बदलाव किया है. इसके साथ ही दर्शन की अवधि भी बढ़ाई गई है. सुबह में 1 घंटे और शाम में आधे घंटे का समय बढ़ा दिया गया है. भगवान के भोग के समय भी श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति रहेगी.

राम मंदिर निर्माण के बाद आयोध्या में धार्मिक पर्यटन में काफी वृद्धि हो रही है. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के साथ-साथ अयोध्या में रामलला के भक्तों का तांता लग गया है. 2024 में करीब 16 करोड़ रामभक्तों ने रामलला के दर्शन किए हैं. 2020 में 60 लाख श्रद्धालु की अयोध्या पहुंचते थे. लगातार राम भक्तों की बढ़ती संख्या के कारण चलते मंदिर ट्रस्ट ने बड़ा फैसला किया है. अब दर्शन और आरती के समय में वृद्धि की गई है. ताकि, दूर दराज से आने वाले भक्तों को मायूस होकर न लौटना पड़े. आइये जानते नई टाइमिंग क्या होगी?
नए बदलाव के कारण
बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने समय में बदलाव किया है. इसके साथ ही दर्शन की अवधि भी बढ़ाई गई है. सुबह में 1 घंटे और शाम में आधे घंटे का समय बढ़ा दिया गया है. भगवान के भोग के समय भी श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति रहेगी.
ये है नया शेड्यूल
सुबह 4:00 बजे - मंगला आरती होगी.
मंगला आरती के बाद - भगवान के पट बंद किए जाएंगे.
सुबह 6:00 बजे - श्रंगार आरती होगी.
श्रंगार आरती के साथ - रामलला का मंदिर आम जन के लिए खोल दिया जाएगा.
दोपहर 12:00 बजे - राज भोग का समय.
भोग के बाद - श्रद्धालु अनवरत रामलला का दर्शन कर सकेंगे.
शाम 7:00 बजे - संध्या आरती होगी.
संध्या आरती में - 15 मिनट के लिए भगवान का पट बंद रहेगा, दर्शन जारी रहेगा.
रात्रि 10:00 बजे - शयन आरती होगी.
शयन आरती के बाद - भगवान का पट बंद किया जाएगा.
मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पिछले साल 22 जनवरी को हुआ था, जब मंदिर का आंशिक निर्माण किया गया था . फिलहाल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तहत पूरे ढांचे को पूरा करने के लिए काम चल रहा है. अयोध्या के पर्यटन आंकड़ों के अनुसार, जिले में आगंतुकों की कुल संख्या 2020 के 60,22,618 से बढ़कर 2024 में 16,44,19,522 हो गई है.


