प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी, संगम के त्रिवेणी में किया स्नान...अब तक 35 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके हैं डुबकी
13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 35 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा कई देशों के प्रतिनिधि भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने संगम में पवित्र स्नान किया. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 35 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा कई देशों के प्रतिनिधि भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं.
प्रधानमंत्री ने आज की तिथि क्यों चुनी, क्या है मान्यता?
पीएम मोदी आज माघ महीने की अष्टमी तिथि पर पुण्य काल में पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. हिंदू पंचांग की मानें तो 5 फरवरी माघ मास की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि है, जिसे धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन तप, ध्यान और साधना को बेहद फलदायी माना गया है. मान्यता है कि इस दिन जो लोग तप, ध्यान और स्नान करते हैं उनके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं. इसके अलावा, यह दिन को भीष्माष्टमी के रूप में भी जाना जाता है.
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, महाभारत के दौरान भीष्म पितामह को बाणों की शय्या पर लेटे हुए सूर्य के उत्तरायण होने और शुक्ल पक्ष की प्रतीक्षा की थी. माघ मास की अष्टमी तिथि पर उन्होंने श्रीकृष्ण की उपस्थिति में अपने प्राण त्यागे, जिसके बाद उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई.
महाकुंभ के आयोजन से पहले की थी गंगा आरती
प्रधानमंत्री ने महाकुंभ के पहले 13 दिसंबर 2024 को संगम तट पर गंगा की आरती और पूजा कर इस महाआयोजन के सकुशल संपन्न होने की मंगलकामना की थी. प्रयागराज की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ने आम जनता के लिए संपर्क, सुविधाओं और सेवाओं में सुधार के लिए 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया था. वर्ष 2019 के कुंभ के शुरू और बाद में भी वह आए थे.