ट्रेन में पैसे लेते रंगे हाथ पकड़ा गया टीटीई, वीडियो देख हंस पड़ेंगे आप
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें टीटीई लोगों से पैसे लेते नजर आ रहे हैं. लेकिन जब उसे पता चलता है कि मेरा वीडियो डाउनलोड किया जा रहा है, तो ऐसा लगता है जैसे मैं उसे ट्रेन में देख रहा हूं. इस वायरल वीडियो पर यूजर्स ने भी अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं.

कई बार आप ट्रेन में ऐसे लोगों को देखते हैं जो टिकट खरीदे बिना भी ट्रेन में चढ़ जाते हैं. जिसके कारण पहले से बुकिंग करा चुके लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधिकांशतः ऐसे लोग टीटीई को पैसे देकर अपनी सीट का प्रबंध स्वयं कर लेते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
यह वायरल वीडियो इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि यह साफ दिख रहा है कि टीटीई इससे पैसे ले रहा है. जैसे ही उसे पता चलता है कि उसका वीडियो फिल्माया जा रहा है. वह अपने सामने खड़े व्यक्ति से पूछता है, "क्या आप मेरा वीडियो ले रहे हैं?" तभी मेरे सामने वाला व्यक्ति भी कहता है, "हां, मैं वीडियो रिकॉर्ड कर रहा हूं." फिर टीटीई सभी को पैसे लौटा देता है.
ट्रेन में पैसे लेते रंगे हाथ पकड़ा गया टीटीई
बात यहीं नहीं रुकती क्योंकि इस वायरल वीडियो में टीटीई यह भी कहता नजर आ रहा है कि टीटीई का वीडियो बनाने पर आपको 7 महीने की जेल और 7 हजार का जुर्माना हो सकता है. यह सुनकर वीडियो अपलोड करने वाला व्यक्ति भी पूछता है कि यह कहां लिखा है? लेकिन टीटीई उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं देता और लोगों को उनके पैसे वापस कर देता है.
घूस लेकर सीट देते हुए TTE की वीडियो बनाने पर 7 महीने की सजा और ₹7000 जुर्माना बता रहे हैं भारतीय रेलवे के टिकट कलेक्टर महोदय pic.twitter.com/TO3iqD1rgU
— Shailesh Verma (@shaileshvermasp) February 1, 2025
असलियत सामने आने के बाद वीडियो देख हंस पड़ेंगे आप
यह वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो पर यूजर्स ने अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि उन्होंने वहीं बैठे-बैठे नया नियम बना दिया. एक अन्य यूजर ने कहा कि उसने डर के कारण पैसे वापस कर दिए.