score Card

‘वो मुझे जबरदस्ती किस करना चाहता था', एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

'राणा नायडू' की एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच का चौंकाने वाला अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि एक डायरेक्टर ने उनसे उनकी शादी और पति की बात पूछने के बाद जबरदस्ती किस करने की कोशिश की. सुरवीन ने इस घटना को बेहद शर्मनाक और डरावना करार दिया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बॉलीवुड जितना ग्लैमरस है, उतने ही इसमें कई बुरे अनुभव भी हैं. जिनका हर किसी के जीवन पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. इनमें से एक है कास्टिंग काउच. फिल्म उद्योग के कई लोगों ने अपने अनुभव साझा किए हैं. ऐसी कई अभिनेत्रियाँ हैं जिन्होंने कास्टिंग काउच और अपने साथ हुई अजीब घटनाओं के बारे में खुलकर बात की है. अब हाल ही में एक एक्ट्रेस ने भी एक इंटरव्यू में कुछ ऐसी ही चौंकाने वाली घटनाओं का खुलासा किया है.

यह अभिनेत्री सुरवीन चावला हैं. उन्होंने कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बताया जिनसे वह हिल गयीं. एक इंटरव्यू में सुरवीन ने बताया कि उन्हें एक बार नहीं बल्कि कई बार ऐसे अनुभव हुए हैं. सुरवीन ने अपना एक अनुभव बताते हुए कहा, "यह एक पुरानी कहानी है. मैं उस समय 9वीं क्लास में थी और शाम को खेलने के लिए बाहर गई थी. मुझे आज भी याद है कि एक आदमी साइकिल चला रहा था. उसने मुझे अपने पास बुलाया और जब मैं उसकी तरफ जाने लगी तो मैंने देखा कि वह अपनी पैंट से कुछ निकाल रहा है. इसके बाद वह साइकिल पर बैठ गया और गंदा काम करने लगा. यह देखकर मैंने यू-टर्न लिया और वहां से भाग गई."

इसका मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव 

सुरवीन ने कहा, "उस समय मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, लेकिन मुझे बहुत अजीब लगा और मैं उनके पास नहीं गई." सुरवीन ने कहा कि अगर छोटी उम्र में लड़कियों के साथ ऐसी घटनाएं होती हैं, भले ही उस समय उन्हें कुछ समझ न आए, लेकिन इन सब बातों का उनके मन और मस्तिष्क पर बुरा असर पड़ता है.

Surveen Chawla को Kiss करने वाा था डायरेक्टर

इसके बाद सुरवीन ने इंडस्ट्री में अपने कास्टिंग काउच के अनुभव के बारे में भी बात की. सुरवीन ने कहा, "मैंने इंडस्ट्री में कई बार कास्टिंग काउच का अनुभव किया है. मैं आपको मुंबई के वीरा देसाई रोड का एक किस्सा बताती हूं. एक बार ऑफिस केबिन में मीटिंग के बाद एक डायरेक्टर मुझे गेट तक छोड़ने आया. उस समय मैं शादीशुदा थी और मीटिंग के दौरान हमने अपने पति के बारे में भी बात की. इसके बावजूद जब मैं अलविदा कहने लगी तो उसने मुझे जबरदस्ती किस करने की कोशिश की. स्थिति को देखते हुए मुझे उसे पीछे धकेलना पड़ा. उसकी हरकत से मैं चौंक गई. इसलिए मैंने उससे सीधे पूछा, 'तुम क्या कर रहे हो?' और वहां से चली गई." इन घटनाओं के बारे में बात करके उन्होंने लड़कियों को आगाह करने की कोशिश की है.

कास्टिंग काउच पर बोलीं एक्ट्रेस

सुरवीन ने आगे कहा, "कास्टिंग काउच जैसी चीजें इंडस्ट्री में होती रहती हैं, लेकिन डर के कारण वे सामने नहीं आ पातीं. उन्होंने कहा कि ये अनुभव बहुत परेशान करने वाले होते हैं और ये लंबे समय से चल रहा है."

calender
30 May 2025, 03:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag