score Card

Box office Day 2: 'मां' की धीमी चाल जारी, दूसरे दिन हल्की बढ़त के साथ 10 करोड़ पार

काजोल की फिल्म 'मां' को रिलीज हुए अब दो दिन पूरे हो चुके हैं. यह फिल्म फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर विष्णु मांचू की पौराणिक ड्रामा 'कन्नप्पा' से सीधी टक्कर ले रही है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

काजोल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मां' एक हॉरर थ्रिलर है. ये फिल्म हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई है. फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इससे काजोल ने तीन साल बाद सिनेमाघरों में वापसी की है. हालांकि, दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही है, लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई खास फायदा नहीं मिला है.

उम्मीद से कम रही कमाई

 'मां' को रिलीज़ हुए दो दिन हो चुके हैं, लेकिन वीकेंड के बावजूद फिल्म की कमाई उम्मीद से कम रही. ओपनिंग डे पर फिल्म ने करीब 4.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो एक धीमी शुरुआत मानी जा रही है. दूसरे दिन इसमें हल्का सुधार हुआ और फिल्म ने लगभग 5.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इस तरह फिल्म की कुल कमाई अब तक 10 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है, लेकिन यह आंकड़ा हाई बजट फिल्मों के मुकाबले कमजोर माना जा रहा है.

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर विष्णु मांचू की मेगाबजट पौराणिक फिल्म "कन्नप्पा" से कड़ी टक्कर मिल रही है. "कन्नप्पा" ने पहले दिन 9.35 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी वहीं फिल्म मां की कमाई में दूसरे दिन मामूली बढ़त दिखी, जबकि "कन्नप्पा" की कमाई में हल्की गिरावट देखी गई है.

काजोल ने पहली बार हॉरर शैली में रखा कदम

कहानी और कलाकारों की बात करें तो, फिल्म 'मां' एक निडर मां अंबिका की कहानी है, जो अपनी बेटी को अलौकिक शक्तियों से बचाने के लिए हर हद तक जाती है. यह फिल्म रहस्य, हॉरर और पौराणिकता का मिश्रण है. इस फिल्म से काजोल ने पहली बार हॉरर शैली में कदम रखा है. काजोल के अलावा फिल्म में इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी और खेरिन शर्मा ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

calender
29 June 2025, 08:51 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag