score Card

तवायफ से है इन 3 बॉलीवुड एक्ट्रेस का कनेक्शन, बेहद दर्दनाक है इनका किस्सा

आज हम आपको बॉलीवुड की 3 ऐसी अदाकारा के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका रिश्ता तवायफों से रहा है. इन तवायफों का किस्सा बेहद दर्दनाक रहा है तो चलिए उनकी कहानी जानते हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

बॉलीवुड का तवाफ से पुराना नाता रहा है. कई तवायफों ने अपने हुनर और अदाकारी से अपनी अलग पहचान बनाई है. बॉलीवुड के कई अभिनेत्रियों का रिश्ता तवायफों से जुड़ा हुआ है. इन अभिनेत्रियों ने पर्दे पर खूब राज किया लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. इन अभिनेत्रियों ने कोठे जैसे गंदगी से बाहर निकल अपनी अलग पहचान बनाई. तो चलिए उनकी कहानी जानते हैं.

दरअसल, जिन अभिनेत्रियों की हम बात कर रहे हैं उनका नाम नरगिस,  सायरा बानो, नीतू कपूर हैं. कहीं न कहीं इन अभिनेत्रियों का ताल्लुक कोठे पर मुजरा करने वाली तवायफों से रहा है तो चलिए उनकी कहानी जानते हैं.

नरगिस

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर नरगिस का नाम है. नरगिस बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर कर एक अलग छाप छोड़ी है. बहुत कम लोग जानते होंगे कि, नरगिस की मां एक तवायफ थी. एक्ट्रेस की मां का नाम जद्दनबाई थी जो कोलकाता की मशहूर तवायफ थी. कहा जाता है कि, एक्ट्रेस की मां कोठे से मिली पहली महिला संगीतकार थीं. जद्दनबाई की मां दलिपा बाई भी एक मशहूर तवायफ थी यही वजह है कि, उनकी परवरिश कोठे पर हुई थी. एक्ट्रेस की मां ने काफी समय कोठे पर बिताया लेकिन बाद में वह इस दलदल से बाहर निकली और संगीत की दुनिया में अपना सिक्का जमाया. नरगिस की मां ने ही उन्हें फिल्मों में उतारा और उसे एक स्टार बनाया.

सायरा बानो

बॉलीवुड एक्ट्रेस सायरा बानो का भी नाता तवायफों से रहा है. एक्ट्रेस की मां से लेकर नानी और परनानी कोठे पर अपनी जिंदगी बिताई थी. यहां तक कि उनकी मां और नानी का दिल्ली में अपना कोठा था लेकिन उनका इतिहास काफी पुराना है. वे इस पेश में मजबूरी में आई थी लेकिन बाद में इसी को अपना घर बना लिया. सायरा बानो की नानी का नाम जुम्मन बाई थी जिसे उनके पिता ने सात साल की उम्र में कोठे पर बेच दिया था. 18 साल की उम्र में उन्होंने एक बेटी शमशाद को जन्म दिया. शमशाद जब बड़ी हुई तो उनकी मां ने उन्हें कोठे पर बैठा दिया. जिसके बाद वो छमिया बाई के नाम से मशहूर हुई. छमिया बाई की बेटी का नसीम बानो था जो इंडियन सिनेमा का सफल अभिनेत्री रही. नसीम बानो को द फर्स्ट क्वीन ऑफ इंडियन सिनेमा का टैग दिया गया था. अभ सायरा बानो, नसीम बानो की ही बेटी थी जो बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं.

नीतू कपूर

इस लिस्ट में ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर का नाम भी शामिल हैं. नीतू कपूर की मां , नानी भी तवायफ थी जिन्हें पैसे के लालच में कोठे पर बेच दिया था. एक्ट्रेस की नानी हरजीत सिंह थी जिसे मजबूरन कोठे की जिंदगी बितानी पड़ी थी. इस संघर्ष के बीच उनकी बेटी राजी सिंह का भी जन्म हुआ जो एक्ट्रेस की मां थी. नीतू कपूर की मां राजी सिंह को फिल्मों में काम करने का बड़ा शौक था लेकिन जब वो कोठे की गंदगी छोड़कर मुंबई आई तब तक बहुत लेट हो गया था. उनकी उम्र ज्यादा हो गई थी जिस कारणों उन्हें फिल्मों में कोई काम नहीं दिया इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को हिरोइन बनाने का सपना देखा. नीतू की मां ने एक्ट्रेस को बचपन में ही एक्टिंग की दुनिया में एक बाल कलाकार के रूप में डेब्यू करवाया तब उनका नाम हरनीत सिंह था. बाद में जब एक्ट्रेस बड़ी हुई तो उनका नाम बदलकर नीतूं सिंह रखा गया. इसी नाम से एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया में बेशुमार शौहरत हासिल की और कपूर खानदान की बहू बनी.

calender
28 May 2024, 02:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag