score Card

इस मशहूर एक्टर ने नशे में की थी तब्बू को जबरदस्ती किस करने की कोशिश, फिर कभी नहीं किया साथ काम

एक प्रसिद्ध अभिनेता ने एक पार्टी में नशे में धुत तब्बू को जबरदस्ती चूमने की कोशिश की. अभिनेता डैनी ने स्थिति को संभालने की कोशिश की. हालांकि, तब्बू की बहन ने इस मामले की शिकायत मीडिया से की. उसके बाद तब्बू ने उस अभिनेता के साथ कभी काम नहीं किया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

मनोरंजन उद्योग में घोटाले और विवाद लगातार होते रहते हैं. मशहूर हस्तियों के बारे में अनगिनत अफवाहें फैली रहती हैं, जैसे कलाकारों के बीच मतभेद, गुप्त विवाह और विवाहेतर संबंध. ऐसा ही एक विवाद अभिनेत्री तब्बू और जैकी श्रॉफ के बीच का है. तब्बू बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया. लेकिन उन्होंने जैकी श्रॉफ के साथ कभी काम नहीं करने का फैसला किया. इसके पीछे भी कारण यही है. जैकी श्रॉफ ने एक पार्टी में तब्बू को जबरदस्ती किस करने की कोशिश की.

यह घटना 1986 में घटी थी. उस समय जैकी श्रॉफ तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज के साथ फिल्म 'दिलजला' में काम कर रहे थे . इसमें तनुजा और डैनी डेन्जोपा भी थे. फिल्म की टीम शूटिंग के लिए मॉरीशस गई थी. उस समय फराह अपनी किशोर बहन तब्बू को भी अपने साथ ले गई थीं. शूटिंग के बाद डैनी ने एक पार्टी आयोजित की और उसी फिल्म के सभी कलाकारों और क्रू सदस्यों को आमंत्रित किया. उसी पार्टी में नशे में धुत जैकी श्रॉफ ने तब्बू को जबरदस्ती किस करने की कोशिश की. अंततः डैनी ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया और जैकी को तब्बू से दूर ले गए.

तब्बू को जबरदस्ती किस करने की कोशिश की

हालांकि डैनी ने पार्टी की रात स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन अगले दिन तब्बू की बहन ने भारी विवाद खड़ा कर दिया. फराह ने जैकी की शिकायत सीधे मीडिया से की. जब यह सब हो रहा था, तब्बू ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. यह कह कर मामला सुलझा लिया गया कि यह सब गलतफहमी थी. हालांकि, तब्बू ने अपने करियर में कभी भी जैकी श्रॉफ के साथ काम नहीं किया है.

फिर कभी साथ काम नहीं किया

तब्बू ने अपने करियर की शुरुआत 11 साल की उम्र में फिल्म 'बाजार' से की थी. इसके बाद 14 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म 'हम नौजवान' में देव आनंद की बेटी का किरदार निभाया. उन्हें 1994 में प्रदर्शित फिल्म 'विजयपथ' से प्रसिद्धि मिली. उसके बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हिंदी ही नहीं, तब्बू ने साउथ की फिल्मों में भी दमदार भूमिकाएं निभाई हैं. उन्हें फिल्म 'माचिस' और 'चांदनी बार' में उनकी भूमिकाओं के लिए दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिले हैं.

calender
13 February 2025, 04:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag