score Card

चीन में वेकेशन मना रहे इस फेमस एक्टर का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम

कोरियन एक्टर पार्क मिन जे की दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत हो गई है. उनकी मौत 32 वर्ष की उम्र में हुई. इस बात की जानकारी उनके परिवार और एजेंसी ने एक पोस्ट के जरिए दी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पॉपुलर कोरियन एक्टर पार्क मिन जे की 32 वर्ष की उम्र में मौत हो गई. उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है. कोरियन मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो चीन में छुट्टियां मना रहे थे. उनकी मौत की खबर उनके परिवार और एजेंसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उनके फैंस को दी. 

कई हिट शोज में नजर आ चुके एक्टर के निधन से हर किसी को गहरा सदमा लगा है. 2 दिसंबर 2024 को उनकी एजेंसी बिग टाइटल ने पार्क की मौत की खबर की पुष्टि की है. इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस के बीच मातम का माहौल बन गया है. सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी आत्मा का शांति की दुआ कर रहा है.

पार्क का अंतिम संस्कार दक्षिण कोरिया के इवाह सियोल हॉस्पिटल में 4 दिसंबर को किया जाएगा. पार्क के परिवार और एजेंसी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनके फैंस को इस बात की सूचना दी. पार्क के छोटे भाई ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने भाई के लिए लिखा, 'हमारा प्यारा भाई शांति से सो गया है. हम उम्मीद करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उन्हें अंतिम बार विदा करने आ सकें.'

कम उम्र में हासिल की पॉपुलैरिटी

पार्क ने एक्टिंग की दुनिया काफी कम उम्र में ही खासी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी. एंजसी बिग टाइटल ने सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'पार्क मिन जे, जिन्हें अभिनय से बेहद प्यार और लगाव था जो हमेशा अपने बेस्ट देने की कोशिश करते थे। वो अब हम सब को छोड़कर जा चुके हैं.

पार्क मिन जे के प्रोजेक्ट्स

पार्क मिन जे ने कई सारे कोरियन ड्रामा फिल्मों और सीरीज में काम किया हुआ है. उन्हें सबसे ज्यादा कोरियन ड्रामा सीरीज 'आइडल: द कूप' में काम करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने इसके अलावा 'लिटल वुमन', 'नंबर्स', 'कोरियन-खितन वॉर', 'कॉल इट लव' जैसे कोरियन ड्रामा में भी काम किया हुआ है. उन्होंने हाल ही में कोरियन वेब ड्रामा 'स्नैप एंड स्पार्क' में काम किया था. 

calender
03 December 2024, 01:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag