'राहु केतु' का ट्रेलर रिलीज...जादू और हंसी का धमाका, मस्ती करते नजर आए वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट

पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की नई कॉमेडी फिल्म ‘राहु केतु’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को हंसी के ठहाकों में डुबो देगा. ट्रेलर में दो दोस्तों, राहु और केतु, की कहानी दिखाई गई है, जो हर जगह मुसीबतों का अंबार लेकर चलते हैं. फिल्म में कॉमेडी के साथ हल्का तंज और सामाजिक संदेश भी है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

महाराष्ट्र : ‘फुकरे’ और ‘फुकरे 2’ की मशहूर जोड़ी पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा अब एक बार फिर कॉमेडी के धमाके के साथ लौट रही है. उनकी नई फिल्म ‘राहु केतु’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो तीन मिनट 7 सेकेंड में दर्शकों को हंसी के ठहाकों में डुबो देता है. ट्रेलर में हल्के-फुल्के अंदाज में सिस्टम और समाज पर तंज भी कसा गया है, जिससे कॉमेडी और संदेश दोनों का मेल देखने को मिलता है.

पीयूष मिश्रा की आवाज से होती है शुरुआत

आपको बता दें कि ट्रेलर की शुरुआत पीयूष मिश्रा की आवाज के साथ होती है, जो दो दोस्तों की कहानी बताते हैं. ये दोस्त, राहु और केतु, हर जगह मुसीबतों का अंबार लेकर चलते हैं. जहां भी ये जाते हैं, वहां परिस्थितियां अपने आप उलझ जाती हैं. इस वजह से इन्हें राहु और केतु कहा जाता है. ट्रेलर का हर पल हास्य से भरपूर है और दर्शक इसे देखकर बार-बार हंसने पर मजबूर हो जाते हैं.
 

ट्रेलर रिलीज के बाद दर्शकों ने तारीफ की 
ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं आई हैं. लोग इसे ‘चूचा और हनी की जोड़ी’ बताते हुए जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई ने लिखा कि यह फिल्म थिएटर में देखने लायक है और कॉमेडी का शानदार डोज़ देगी. एक दर्शक ने तो इसे ‘को थेरेपी’ तक कह दिया, और इसे ब्लॉकबस्टर कॉमेडी बताया.

फिल्म में पुलकित, वरुण के अलावा चंकी पांडे
फिल्म में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा के अलावा चंकी पांडे, अमित सियाल, मनु ऋषि चड्ढा, पीयूष मिश्रा और शालिनी पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं. इसे विपुल विग ने डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूसर उमेश कुमार बंसल हैं. ‘राहु केतु’ 16 जनवरी को रिलीज होगी और कॉमेडी प्रेमियों के लिए यह जनवरी का सबसे बड़ा मनोरंजन पैकेज साबित होने वाली है.

कॉमेडी और संदेश का अनोखा मिश्रण
‘राहु केतु’ सिर्फ हंसी तक सीमित नहीं है. ट्रेलर में हल्के अंदाज में समाज और सिस्टम पर भी तंज कसा गया है. फिल्म दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करती है. पुलकित और वरुण की जोड़ी, साथ ही कास्ट की शानदार प्रस्तुति, इसे इस साल की सबसे मजेदार कॉमेडी फिल्मों में शामिल करने का वादा करती है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag