बेरहम मुस्कान और कातिल सोनम...सौरभ हत्याकांड से राजा रधुवंशी तक,वो हत्या जिससे दहल उठा था पूरा देश, इस दिन आ रही डॉक्यू-सीरीज
सच्ची घटना पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'हनीमून से हत्या' तक का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर में दिखाया गया है कि कैसे महिलाएं जो बाहर से परिवार के सामने खुशहाल दिखती है वो अंदर ही अंदर घुट-घुटकर जी रही होती है. आगे चलकर यही नफरत का रूप ले लेती है और मिहलाएं कातिल बन जाती है. इस सीरीज में सौरभ हत्याकांड के साथ ही राजा रधुवंशी मर्डर केस की झलक भी दिखाई गई है.

उत्तर प्रदेश : साल 2025 में सौरभ हत्याकांड मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस हत्या ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. अब इसी घटना पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है. जिसका नाम 'हनीमून से हत्या' रखा गया है. इस सीरीज का ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया गया है. टीचर में उत्तर प्रदेश के सौरभ हत्याकांड के साथ ही साथ मध्य प्रदेश के राजा रधुवंशी मर्डर केस की झलक भी दिखाई गई है.
जरूरत के हिसाब से रूप बदलती हैं महिलाएं
आपको बता दें कि हनीमून से हत्या सीरीज में महिलाओं की ताकत को दिखाया गया है. टीजर के शुरुआत में यह बताया गया है कि महिलाओं के अंदर कितने अलग-अगल रूप होते है. कैसे समय आने पर महिलाएं जरूरत के हिसाब से अपना रूप बदल सकती है. टीजर की शुरूआत दमदार डॉयलोग के साथ होती है, जो है- औरत मां है, औरत बहन है, लक्ष्मी है, सरस्वती है तो काली भी है.
इस टीजर में यह दिखाया कैसे महिलाएं वक्त के अनुसार बदल जाती है. समय आने पर अपने रिश्ते को भूलकर एक कातिल महिला का रूप ले लेती है. अपने प्यार को पाने के लिए वह अपने पति को मौत के घाट उतार देती है, फिर उसकी हत्या को खौफनाक तरीके से अंजाम देती हैं.
टीजर में राजा रधुवंशी मर्डर केस को भी दिखाया है
सीरीज के टीजर में सौरभ हत्याकांड से लेकर राजा रधुवंशी मर्डर केस को भी दिखाया गया है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि कैसे मीडिया पर इंटरनेट पर हत्या के दौरान कई अलग-अलग कहानियां सामने आ रही थी. लेकिन इस घटना की सच्चाई इससे काफी हटकर है. डॉक्यूमेंट्री सीरीज में इस हत्या के पीछे की वजह और अपराधियों की मानसिक स्थिति से भी लोगों को अवगत कराया गया है.
कई अनकही और अनसुनी बातों को दिखाया गया
टीजर में सौरभ हत्याकांड हो या फिर राजा रधुवंशी मर्डर केस या दोनों के कई अनकही और अनसुनी बातों को जनता के सामने लााया गया है, जिससे लोग अभी तक अनजान हैं. इस सीरीज में सिर्फ हत्या को होती नहीं दिखाया गया है, बल्कि बाहर से परिवार और दुनिया के सामने खुशहाल दिखने वाली शादियों की परतों को पूरी तरह से खोलकर उसके अंदर छिपे काले सच से दुनिया को अवगत कराया है.
ZEE5 पर 9 जनवरी से होगी स्ट्रीम
बता दें कि हनीमून से हत्या सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 9 जनवरी के स्ट्रीम होगी. यह सीरीज हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी. यह सीरीज उत्तर प्रदेश के मेरठ के सच्ची और दिल दहला देने वाली घटना पर आधारित है, पिछले साल मुस्कान नाम की एक लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ को मौत के घाट उतार दिया था. इस हत्या को अंजाम देने के बाद मुस्कान ने कई दिनों तक इस घटना को दबाए रखा. वहीं, जब इस घटना की सच्चाई सामने आई तो पूरे देश में हड़कंप मच गया था.
इसके साथ ही इस सीरीज में मध्य प्रदेश के राजा रधुवंशी मर्डर केस को भी दिखाया गया है. इस घटना में भी सोनम नाम की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर हनीमून पर ले जाकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया था.


