score Card

काजोल की हॉरर फिल्म 'माँ' का ट्रेलर रिलीज़, 27 जून को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

काजोल की मुख्य भूमिका वाली पौराणिक हॉरर फिल्म 'मां' 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म का निर्देशन विशाल फूरिया ने किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री काजोल अब एक नए और डरावने अवतार में नजर आने वाली हैं. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित पौराणिक हॉरर फिल्म 'माँ' का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है, जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता की लहर दौड़ा दी है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली भाषाओं में 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी.

कैसी हुई ट्रेलर की शुरुआत? 

फिल्म की कहानी एक मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी को शैतानी ताकतों से बचाने के लिए खुद काली का रूप ले लेती है. ट्रेलर की शुरुआत एक अंधेरी सड़क से होती है, जहां काजोल अपनी बेटी के साथ गाड़ी चला रही होती हैं और अचानक एक शव उनकी कार से टकराता है. इसके बाद दोनों एक पुरानी हवेली में पहुंचते हैं, जहां काजोल अपनी बेटी को चेतावनी देती हैं कि वह बिना पूछे कहीं न जाए. लेकिन उत्सुकता में बच्ची हवेली के बंद हिस्से की ओर चली जाती है और एक रहस्य से परदा उठता है- यहां राक्षस रहता है. 

इस ट्रेलर में रहस्य, डर और पौराणिकता का मिला-जुला संगम देखा जा सकता है. फिल्म में आर. माधवन शैतानी किरदार निभाते दिखेंगे, जिन्होंने ट्रेलर लॉन्च पर अपने गहरे और खौफनाक अभिनय से सभी को चौंका दिया.

फिल्म में काजोल के साथ कौन-कौन?

'माँ' में काजोल के साथ खेरिन शर्मा, रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी और गोपाल सिंह जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स ने किया है, जिसे अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है.

काजोल द्वारा साझा किए गए पोस्टर में लिखा है: "रक्षक। भक्षक। मां।" यह पंक्ति फिल्म की थीम को बखूबी दर्शाती है. एक माँ जो बचाती भी है और विनाश भी करती है.

calender
29 May 2025, 03:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag