score Card

युवाओं से ज्यादा बड़े लोग छिपाते हैं अफेयर्स, ट्विंकल खन्ना के बयान से छिड़ी नई बहस

टॉक शो ‘टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल’ के नए एपिसोड में रिश्तों, अफेयर्स और पीढ़ियों की सोच पर खुलकर चर्चा हुई. ट्विंकल, अनन्या और फराह ने अफेयर्स छिपाने पर उम्रदराज़ लोगों को माहिर बताया, जबकि काजोल असहमत रहीं. शो में पार्टनर बदलने और भावनात्मक बनाम शारीरिक बेवफाई पर भी रोचक बहस हुई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबईः टॉक शो ‘टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल’ के नए एपिसोड ने दर्शकों को रिश्तों, बेवफाई और पीढ़ियों के बदलते व्यवहार पर एक दिलचस्प बहस देखने का मौका दिया. इस एपिसोड में होस्ट ट्विंकल खन्ना और काजोल ने अनन्या पांडे और फिल्ममेकर फराह खान का स्वागत किया. शो का मुख्य आकर्षण रहा. कैसे अलग-अलग पीढ़ियों के लोग अफेयर्स, निजी सीमाओं और रिश्तों को देखते हैं, खासकर सोशल मीडिया के दौर में.

क्या उम्रदराज लोग अफेयर्स छिपाने में बेहतर होते हैं?

एपिसोड की शुरुआत एक मजेदार लेकिन चुभते हुए सवाल से हुई, क्या बड़ी उम्र के लोग अपने अफेयर्स छिपाने में ज्यादा माहिर होते हैं? ट्विंकल खन्ना, अनन्या पांडे और फराह खान ने तुरंत हामी भर दी. ट्विंकल ने हंसते हुए कहा कि बड़ी उम्र के लोगों को ज्यादा अभ्यास होता है. लेकिन काजोल असहमत रहीं. उनका कहना था कि आज के युवा अपनी जिंदगी को छुपाने में कहीं ज्यादा चालाक, स्मार्ट और प्राइवेट हैं.

इस पर अनन्या ने कहा कि सोशल मीडिया के कारण आज कुछ भी ज्यादा देर छिप नहीं पाता. फराह खान ने भी जोड़ा कि युवा लोग बिना सोच-समझे अपनी निजी बातें ऑनलाइन डाल देते हैं, भले ही वे किसी रिश्ते में न हों.

क्या युवा पीढ़ी पार्टनर जल्दी बदलती है?

दूसरे प्रश्न ने और गर्मी बढ़ाई, क्या आजकल के बच्चे कपड़े बदलने से तेज पार्टनर बदलते हैं?” ट्विंकल खन्ना इस बात से सहमत थीं. उन्होंने इसे सकारात्मक बदलाव बताया और कहा कि पुरानी पीढ़ी ‘लोग क्या कहेंगे’ के दबाव में रिश्ते निभाने पर मजबूर रहती थी. नई पीढ़ी अपने फैसले खुद लेती है और आगे बढ़ने से नहीं डरती. अनन्या पांडे ने कहा कि लोग हमेशा पार्टनर बदलते आए हैं, बस पहले इसे छिपाया जाता था. अब चीजें ज्यादा खुलकर नजर आती हैं. ट्विंकल ने कहा कि आज के युवाओं के पास कम बोझ है. अगर रिश्ता काम नहीं कर रहा, वे तुरंत आगे बढ़ जाते हैं.

कौन ज्यादा गंभीर?

एपिसोड में पिछले शो का भी जिक्र हुआ, जिसमें जान्हवी कपूर और करण जौहर आए थे. चर्चा इस सवाल पर पहुंची, “क्या भावनात्मक बेवफाई शारीरिक बेवफाई से अधिक गंभीर है?” काजोल, करण जौहर और ट्विंकल ने माना कि भावनात्मक धोखा कहीं ज्यादा गहरा और तकलीफदेह होता है. जान्हवी कपूर ने इससे असहमति जताई. उन्होंने कहा कि शारीरिक बेवफाई भी एक बड़ा डील ब्रेकर है.

करण ने कहा था कि शारीरिक बेवफाई कोई डील ब्रेकर नहीं, जिस पर जान्हवी तुरंत बोलीं, “नहीं, बिल्कुल डील ब्रेकर है.” ट्विंकल ने इस फर्क को पीढ़ियों की सोच का अंतर बताया, “हम 50 की उम्र में हैं, वो 20 की है. उसने वो सब नहीं देखा जो हमने देखा है. हमारे लिए, रात गई, बात गई.”

ट्विंकल की निजी जिंदगी का हल्का इशारा

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की शादी हमेशा सुर्खियों में रहती है. शो में भी उनके बयान कई जगह उनकी निजी जिंदगी की ओर हल्का सा संकेत देते दिखे, जो उनकी साफगोई और बेबाकी का हिस्सा है.

calender
06 November 2025, 02:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag