कोर्टरूम में हंगामा... सैफ के हमलावर का केस लड़ने के लिए आपस में भिड़े दो वकील, फिर मजिस्ट्रेट ने दी सलाह

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल शहजाद को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया, जहां दो वकील आपस में भिड़ गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, बाइक नंबर और फेसियल रिकग्निशन तकनीक से आरोपी को गिरफ्तार किया. कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है.

16 जनवरी को बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को रविवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट में दो वकील आपस में भिड़ गए और धक्का-मुक्की करने लगे. मजिस्ट्रेट को बीच-बचाव करना पड़ा और उन्होंने दोनों वकीलों को आरोपी का केस एक टीम के रूप में लड़ने का सुझाव दिया, जिस पर दोनों सहमत हो गए. 

कैसे पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद शरीफुल शहजाद?

पुलिस ने 3 प्रमुख पहलुओं का सहारा लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया. बांद्रा रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज, बाइक नंबर और फेसियल रिकग्निशन तकनीक के जरिए पुलिस ने आरोपी की पहचान की. 9 जनवरी को बांद्रा स्टेशन पर आरोपी एक बाइक पर दिखा था. पुलिस बाइक नंबर से शहजाद तक पहुंचने में सफल रही. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि वह सैफ अली खान के घर चोरी करने गया था, लेकिन उसकी योजना सफल नहीं हो पाई. 

पुलिस ने आरोपी को 5 दिन की कस्टडी में भेजा

कोर्ट ने आरोपी शहजाद को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. पुलिस ने आरोपी की 14 दिन की रिमांड की अपील की थी, लेकिन कोर्ट ने उसे कस्टडी में भेजने का फैसला लिया. 
 

calender
20 January 2025, 02:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो