War 2 Teaser: ऋतिक रोशन पर भारी पड़े जूनियर NTR, इन 5 सीन ने टीजर को बना दिया विस्फोटक
War 2 Teaser: YRF स्पाई यूनिवर्स की मचअवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर 20 मई को रिलीज हुआ, जिसने दर्शकों के बीच खलबली मचा दी है. 1.34 मिनट के इस टीजर में ऋतिक रोशन अपने पुराने स्टाइल में नजर आ रहे हैं, लेकिन असली सरप्राइज बने हैं साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.

War 2 Teaser: YRF स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है और इसे देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं. टीजर में एक तरफ जहां ऋतिक रोशन अपने पुराने अवतार में दमदार अंदाज में नज़र आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जूनियर NTR ने अपने खतरनाक लुक और जबरदस्त एंट्री से लाइमलाइट लूट ली है.
इस 1.34 मिनट के टीजर ने दर्शकों को स्क्रीन से बांधकर रख दिया है. खास बात यह है कि फिल्म के जरिए साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और पहली झलक में ही उन्होंने साबित कर दिया है कि वे किसी भी बड़े एक्टर पर भारी पड़ सकते हैं.
जूनियर NTR का धमाकेदार डेब्यू
फिल्म 'वॉर 2' के जरिए जूनियर NTR हिंदी सिनेमा में कदम रख रहे हैं और टीजर देखकर लगता है कि उनका ये डेब्यू यादगार साबित होने वाला है. टीजर में NTR का इंटेंस लुक, पावरफुल डायलॉग और एक्सप्रेशंस ने फैंस को दीवाना बना दिया है. एक युद्ध. जो सिर्फ जीतने के लिए नहीं, खत्म करने के लिए लड़ा जाएगा. टीजर की शुरुआत जूनियर NTR के दमदार डायलॉग से होती है. 'एक युद्ध जो सिर्फ जीतने के लिए नहीं, खत्म करने के लिए लड़ा जाएगा. इस संवाद के साथ ही उनके किरदार की गंभीरता और खतरनाक इरादे साफ हो जाते हैं.
5 सीन जिनसे खड़े हो जाएंगे रोंगटे
टीजर की ओपनिंग – NTR की इंटेंस एंट्री और दमदार डायलॉग फैंस को चौंका देता है. गन सीन एक सीन में NTR मशीन गन चलाते नजर आते हैं, जिसमें उनका चेहरा गुस्से और जुनून से भरा हुआ है. ऋतिक बनाम NTR ऋतिक और जूनियर NTR के आमने-सामने आने वाला सीन टीजर का हाई पॉइंट है. NTR का लुक – ब्लैक आउटफिट और गंभीर आंखें... इस अवतार में पहले कभी नहीं देखा गया. फाइट सीक्वेंस – एक्शन कोरियोग्राफी इतनी धारदार है कि दर्शकों की आंखें स्क्रीन से नहीं हटतीं.
NTR ने लूटी महफिल
हालांकि ऋतिक रोशन ने भी अपने फाइटिंग और एक्शन सीन्स से दर्शकों को इंप्रेस किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर जिस तरह जूनियर NTR की चर्चा हो रही है, उससे साफ है कि उन्होंने टीजर में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं.
अयान मुखर्जी की शानदार निर्देशन
फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अयान मुखर्जी, जो इससे पहले ब्रह्मास्त्र जैसी विजुअली ग्रैंड फिल्म बना चुके हैं. टीजर में भी उनकी स्टाइलिश डायरेक्शन की झलक मिलती है, जिससे उम्मीदें और बढ़ गई हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज होने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है.


