Chandigarh weather: चंडीगढ़ में भीषण गर्मी के बाद चलीं तेज हवाएं.... IMD का पूर्वानुमान, चेक करें फुल फोरकास्ट

चंडीगढ़ में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान के बाद अब तेज हवाओं और आंधी-बारिश से राहत मिली है. मौसम विभाग ने 23 मई के बाद बारिश और तूफान की संभावना जताई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

Chandigarh weather: चंडीगढ़ में बुधवार को तेज गर्मी के चलते तापमान में 40 डिग्री सेल्सियस के पार होने के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई थीं. वहीें, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस क्षेत्र में गर्मी की लहर जैसी स्थिति की चेतावनी दी थी. लेकिन अब मौसम ने करवट ले ली हैं, ऐसी खबरें आ रही हैं. तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और आंधी-तूफान का दौर शुरू हो गया है, जिससे शहरवासियों को कुछ राहत मिली है.

IMD ने बताया है कि आने वाले दिनों में चंडीगढ़ समेत आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ मध्यम स्तर के तूफान की संभावना है. इसके साथ ही बारिश भी होने की उम्मीद जताई जा रही है, जो लंबे समय से चल रही गर्मी को कम करने में मदद करेगी.

तेज हवाओं के साथ आंधी की संभावना

भारतीय मौसम विभाग ने 21 मई 2025 को चंडीगढ़, S.A.S नगर, रूपनगर, SBS नगर और होशियारपुर के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ मध्यम स्तर के आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई है. IMD ने ट्वीट कर कहा कि
नाउकास्ट #पंजाब समय: 21/05/2025 16:23 से 21/05/2025 19:23 IST तक - एसएएस नगर, चंडीगढ़, रूपनगर, एसबीएस नगर, होशियारपुर के कुछ हिस्सों में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ तूफान (हवा की गति 40-60 किमी/घंटा) की संभावना है. इस चेतावनी के बाद लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

आगामी दिनों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, 23 मई के बाद चंडीगढ़ में बारिश और गरज के साथ तूफान की संभावना है. ये बारिश लंबे समय से चली आ रही गर्मी को कुछ हद तक कम कर सकती है और तापमान में गिरावट ला सकती है.

चंडीगढ़ का 6 दिन का मौसम पूर्वानुमान

21 मई: न्यूनतम तापमान 31°C, अधिकतम 40°C, आंशिक बादल

22 मई: न्यूनतम 31°C, अधिकतम 40°C, मुख्यतः साफ आसमान

23 मई: न्यूनतम 30°C, अधिकतम 41°C, मुख्यतः साफ आसमान

24 मई: न्यूनतम 32°C, अधिकतम 40°C, आंशिक बादल, बारिश या गरज के एक-दो दौर संभव

25 मई: न्यूनतम 35°C, अधिकतम 41°C, आंशिक बादल

26 मई: न्यूनतम 27°C, अधिकतम 38°C, आंशिक बादल, बारिश या तूफान की संभावना

calender
21 May 2025, 06:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag