कौन हैं नन्हीं स्टार त्रिशा ठोसर, जिन्होंने महज 5 साल की उम्र में जीता राष्ट्रीय पुरस्कार?
National Film Awards 2025: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 5 साल की तृषा विवेक ठोसर ने मराठी फिल्म नाळ 2 के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का सम्मान जीतकर सबका दिल जीत लिया.

National Film Awards 2025: दिल्ली के विज्ञान भवन में 23 सितंबर को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजन हुआ. इस समारोह में भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों और रचनात्मक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित कई प्रमुख श्रेणियों में पुरस्कार दिए.
जहां मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड और शाहरुख खान व विक्रांत मैसी को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान मिला, वहीं महज 5 साल की बच्ची त्रिशा विवेक थोसर ने पूरे कार्यक्रम में सुर्खियां बटोरीं.
कौन हैं त्रिशा विवेक थोसर?
साधारण बेज रंग की साड़ी में सजी त्रिशा विवेक थोसर अपनी मासूम मुस्कान और सहजता से सबका दिल जीत गईं. उन्होंने मराठी फिल्म नाळ 2 के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार हासिल किया. खास बात यह है कि त्रिशा ने इस फिल्म की शूटिंग उस समय पूरी की थी जब उनकी उम्र महज 3 साल थी.
#WATCH | Delhi: 71st National Film Awards | Child Artist Treesha Thosar says, "It felt great. The President congratulated me..."
— ANI (@ANI) September 23, 2025
Treesha Thosar received the Best Child Artist award at the 71st National Film Awards for her performance in the Marathi film "Naal 2." pic.twitter.com/xSVJh5iB4j
राष्ट्रपति से मिला आशीर्वाद
जब त्रिशा पुरस्कार लेने मंच पर पहुंचीं तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई दी. इस पल पर पूरा विज्ञान भवन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. त्रिशा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और इस सम्मान के लिए आभारी हूं.
अन्य बाल कलाकार भी हुए सम्मानित
इस साल सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार श्रेणी में कुल 5 बच्चों को सम्मानित किया गया. त्रिशा के साथ-साथ श्रीनिवास पोखले, भार्गव जगताप, कबीर खंदारे और सुकृति वेणी बंडरेड्डी को भी ये पुरस्कार मिला. हालांकि, त्रिशा की मासूमियत और खिलखिलाती मुस्कान ने उन्हें शाम का असली सितारा बना दिया.
त्रिशा का फिल्मी सफर
कम उम्र के बावजूद त्रिशा विवेक थोसर हिंदी और मराठी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं. उन्होंने महेश मांजरेकर और सिद्धार्थ जाधव जैसे बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की है. मांजरेकर की फिल्म पुन्हा शिवाजी राजे भोसले में उनकी भूमिका को काफी सराहा गया. लेकिन उनका असली ब्रेकथ्रू नाळ 2 के जरिए आया, जिसने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई.


