score Card

Laughter Chefs 2 का खिताब कौन जीतेगा? फिनाले से पहले सामने आया नाम

कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 2' इस समय खूब चर्चा में है. हाल ही में खबर आई है कि इस शो के दूसरे सीजन के विजेता का फैसला हो गया है. शुरुआत में अली गोनी का नाम विजेता के रूप में चर्चा में था, लेकिन अब यह नाम पूरी तरह बदल गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

टीवी का लोकप्रिय कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ अपने मजेदार और रोचक ट्विस्ट के कारण लंबे समय से दर्शकों के बीच चर्चा में बना हुआ है. कई महीनों तक लगातार दर्शकों का मनोरंजन करता यह शो अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. कई बार एक्सटेंशन मिलने के बाद अब ‘लाफ्टर शेफ 2’ जल्द ही ऑफ एयर होगा. इसके खत्म होने से पहले शो का ग्रैंड फिनाले प्रसारित होगा, जिसमें इस सीजन का विजेता घोषित किया जाएगा. पहले यह खबर आई थी कि शो का विजेता अली गोनी होंगे, लेकिन अब विजेता का नाम बदल गया है और एल्विश यादव और करण कुंद्रा को विजेता माना जा रहा है.

फिनाले एपिसोड में विनर होगा फाइनल

कलर्स टीवी के सबसे लोकप्रिय शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ के विजेता के रूप में सोशल मीडिया पर ‘द खबरी तक’ नाम के पेज ने एल्विश यादव और करण कुंद्रा का नाम सामने लाया है. हालांकि, असली विजेता कौन है यह तब स्पष्ट होगा जब फिनाले का एपिसोड टीवी पर प्रसारित होगा. 

फैंस सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर बेहद खुश हैं और एल्विश यादव की जीत पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. एल्विश यादव पहले भी ‘रोडीज’ और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जैसे बड़े रियलिटी शो जीत चुके हैं, जिसके कारण उनके फैंस में इस जीत को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है.

शो में कई लोकप्रिय कलाकार

शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ में कई लोकप्रिय कलाकार जैसे अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, निया शर्मा, सुदेश लहरी, रुबिना दिलैक, राहुल वैद्या, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अली गोनी और रिम शेख भी नजर आए हैं. यह शो जुलाई के पहले सप्ताह में अपने समापन की ओर बढ़ रहा है और तब तक दर्शक इस मनोरंजक सफर का आनंद ले सकेंगे. ‘लाफ्टर शेफ 2’ का ग्रैंड फिनाले दर्शकों के लिए एक खास मोमेंट होगा, जहां सीजन 2 का असली विजेता सामने आएगा.

calender
25 June 2025, 11:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag