score Card

शंकर महादेवन को क्यों दी थी अमिताभ बच्चन ने धमकी?

नेशनल अवॉर्ड विजेता सिंगर और संगीतकार शंकर महादेवन ने का एक सुपरहिट गाना है ‘कजरा रे’. शंकर महादेवन ने अब गाने और अमिताभ बच्चन को लेकर एक किस्सा सुनाया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

नेशनल अवॉर्ड विजेता सिंगर और संगीतकार शंकर महादेवन ने हिंदी सिनेमा को कई यादगार गीत दिए हैं. उन्हीं में से एक सुपरहिट गाना है ‘कजरा रे’, जिसने साल 2005 में रिलीज़ होने के बाद पूरे देश में धूम मचा दी थी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शंकर ने इस मशहूर गाने से जुड़ा दिलचस्प किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन ने मज़ाक में उन्हें उनके करियर को लेकर चेतावनी दी थी.

शंकर महादेवन ने क्या किस्सा सुनाया?

शंकर महादेवन ने बताया कि कजरा रे की रिकॉर्डिंग के दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के हिस्से के लिए एक रफ वर्ज़न अपनी आवाज़ में तैयार किया था. उस समय जावेद अली ने अभिषेक बच्चन के हिस्से को गाया था, जबकि अमिताभ के हिस्से को बाद में डब करने की योजना थी. शंकर ने कहा कि मैं एक इवेंट में बच्चन सर से मिला और उनसे निवेदन किया कि वे स्टूडियो आकर अपने हिस्से की रिकॉर्डिंग पूरी करें ताकि गाना मिक्स किया जा सके.

जब अमिताभ ने पूछा कि कौन सा गाना, तो मैंने कहा ‘कजरा रे’. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं उसमें क्या डब करूं? मैंने बताया कि उनके हिस्से के लिए मैंने अस्थायी वोकल्स रिकॉर्ड किए हैं. यह सुनते ही उन्होंने हंसकर कहा कि ‘नहीं, इसे ऐसे ही रहने दो. अगर तुमने इसमें कुछ बदला, तो मैं तुम्हारा करियर खत्म कर दूंगा.’ शंकर ने बताया कि यह मज़ाक में कहा गया था, लेकिन उस पल में बच्चन साहब का प्यार और अपनापन झलक रहा था.

शंकर ने आगे याद करते हुए कहा कि जब बच्चन सर ‘रॉक एंड रोल’ की शूटिंग कर रहे थे, तब मैं उनसे सेट पर मिला था. गाना सुनने के बाद वे इतने खुश थे कि मेरे वजन के बावजूद उन्होंने मुझे उठा लिया और गले लगाते हुए कहा कि क्या गाना बनाया है. वो पल मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा. 

‘कजरा रे’ की टीम और सफलता

फिल्म बंटी और बबली (2005) का यह गीत शंकर-एहसान-लॉय की जोड़ी ने संगीतबद्ध किया था, जबकि गुलज़ार ने इसके बोल लिखे थे. ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पर फिल्माया गया यह गाना अपने अनोखे संगीत, कव्वाली और लोक-कजरी की झलक व वैभवी मर्चेंट की कोरियोग्राफी के कारण आज भी लोगों की जुबान पर है.

calender
08 November 2025, 05:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag