यामी गौतम की ‘हक’ ने जीता दिल, आलिया भट्ट ने जमकर की तारीफ
नेटफ्लिक्स फिल्म ‘हक’ में यामी गौतम के प्रभावशाली अभिनय को जबरदस्त सराहना मिल रही है. शाह बानो केस से प्रेरित इस फिल्म पर आलिया भट्ट समेत कई सितारों ने यामी की परफॉर्मेंस को बेहतरीन बताया है.

नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘हक’ लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में यामी गौतम के सशक्त और भावनात्मक अभिनय ने न केवल दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में अब आलिया भट्ट का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने यामी की परफॉर्मेंस देखकर खुलकर प्रशंसा की है.
फिल्म ‘हक’ असल जिंदगी की ऐतिहासिक शाह बानो केस से प्रेरित है, जिसमें यामी गौतम ने शाजिया बानो नाम की महिला का किरदार निभाया है. यह कहानी एक महिला के अधिकार, आत्मसम्मान और न्याय की लड़ाई को बेहद संवेदनशील और प्रभावशाली तरीके से दर्शाती है.
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पोस्ट की स्टोरी
आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट साझा करते हुए यामी गौतम की जमकर तारीफ की. उन्होंने यामी को "क्वीन" बताते हुए लिखा कि "हक में आप कला, दिल और सोने की तरह चमक रही हैं! मेरे ऑल टाइम टॉप फीमेल परफॉर्मेंस में से एक.. जैसा कि मैंने फ़ोन पर भी कहा था.. मैं यामी की फैन हूं और आपके सभी कामों का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं ताकि आप एक बार फिर हम सभी को अपनी अदाओं से लुभाएं और एंटरटेन करें."
वहीं,आलिया की स्टोरी का जवाब देते हुए यामी ने भी एक पोस्ट लिखी. उन्होंने लिखा कि, "इतने शानदार एक्टर और खुद एक बेहतरीन इंसान होने के नाते, आप अपने नजरिए को लेकर इतनी उदार हैं! आलिया, मैंने हमेशा आपके काम और एथिक्स की तारीफ की है! आज सुबह हमारी कितनी दिल को छू लेने वाली और सच्ची बातचीत हुई! ऐसे और भी कई पलों के लिए और हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करने के लिए, आज और हर दिन इस एम्पावरमेंट का जश्न मनाते हैं."
दर्शकों को मिला यामी का भावुक संदेश
‘हक’ को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. सोशल मीडिया पर कई लोग यामी गौतम के शांत लेकिन मजबूत अभिनय की सराहना कर रहे हैं. दर्शकों का कहना है कि उन्होंने किरदार को पूरी सच्चाई और संवेदनशीलता के साथ निभाया है. इस अपार प्रेम के लिए यामी गौतम ने अपने प्रशंसकों का आभार जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि एक कलाकार और एक महिला के रूप में उन्हें मिला यह समर्थन उनके लिए बेहद मायने रखता है.
फिल्म इंडस्ट्री से भी मिल रही तारीफ
आलिया भट्ट से पहले भी कई फिल्मी सितारे ‘हक’ की तारीफ कर चुके हैं. कियारा आडवाणी ने फिल्म को शानदार बताया, जबकि संजय कपूर ने इसे एक उत्कृष्ट फिल्म कहा. इससे साफ है कि फिल्म ने केवल दर्शकों पर ही नहीं, बल्कि फिल्म जगत पर भी गहरी छाप छोड़ी है.
कहानी और निर्देशन की मजबूती
‘हक’ की कहानी 1985 के ऐतिहासिक सुप्रीम कोर्ट फैसले, मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस से प्रेरित है, जिसने भारत में महिलाओं के अधिकारों और भरण-पोषण कानूनों की दिशा तय की. यामी गौतम ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने इस किरदार को केवल निभाया नहीं, बल्कि उसे गहराई से समझा.
फिल्म का निर्देशन सुपर्ण एस. वर्मा ने किया है. इसमें वर्तिका सिंह, दानिश हुसैन, शीबा चड्ढा और असीम हट्टंगडी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स ने किया है.


