यश बने गन-गैंगस्टर के बादशाह: 'टॉक्सिक' टीजर से फैन्स को बर्थडे पर दिया धमाकेदार रिटर्न गिफ्ट. देखे Video
KGF के बाद यश का 'टॉक्सिक' अवतार देखकर तो बस होश उड़ गए. ये टीजर कहानी सुनाने नहीं आया, बल्कि सीधे दिल में बेचैनी जगाने आया है.

मुंबई: KGF सीरीज से भारतीय सिनेमा में तहलका मचाने वाले रॉकिंग स्टार यश की अगली फिल्म ‘टॉक्सिक’ का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था. हाल ही में फिल्म से जुड़ी पांचों एक्ट्रेसेज के फर्स्ट लुक सामने आए, जिन्होंने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी, लेकिन साथ ही एक सवाल भी पैदा कर दिया है. आखिर फिल्म में चल क्या रहा है?
अब यश के बर्थडे के खास मौके पर ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें उनका धमाकेदार फर्स्ट लुक देखने को मिलता है. टीजर सामने आते ही फैन्स की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गई है, वहीं कहानी को लेकर रहस्य और गहरा हो गया है.
‘टॉक्सिक’ शब्द की परिभाषा बने यश
यश ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए अपने किरदार का नाम रिवील किया राया. ढाई मिनट के इस टीजर को देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि राया सचमुच ‘टॉक्सिक’ शब्द की परिभाषा है. टीजर में फ्यूनरल का सीन, बम धमाका, भयानक गन वायलेंस, एक सेक्स सीन और जबरदस्त बिल्ड-अप सबकुछ मौजूद है.
फ्यूनरल सीन से शुरू होता है खौफनाक खेल
टीजर की कहानी एक विदेशी माफिया बॉस के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है, जो अपने बेटे को दफनाने कब्रिस्तान पहुंचा है. वह अपने गुर्गों से सिर्फ एक बात कहता है:- मैं चाहता हूं मेरे बेटे का फ्यूनरल शांति से हो. क्या लगता है, वो आएगा? जवाब मिलता है कोई इतना पागल नहीं है. यहीं से सवाल उठता है कि आखिर ‘वो’ कौन है?
बूढ़ा ड्राइवर और यश की एंट्री
इसके बाद एक बूढ़ा, सनकी ड्राइवर एक शानदार कार में एंट्री करता है. पहली नजर में कोई अंदाजा नहीं लगा पाता कि आगे क्या होने वाला है. लेकिन अगले ही पल जो कुछ होता है, वह एक अनोखा सिनेमैटिक अनुभव बन जाता है. इस पूरे सीन का स्वैग यश जैसे पावरफुल सुपरस्टार के कंधों पर पूरी मजबूती से टिका नजर आता है.‘टॉक्सिक’ शब्द सुनते ही जिस तरह के इंसान की छवि दिमाग में बनती है, वह पूरी तरह यश के किरदार में झलकती है और इतने स्टाइल और दम के साथ कि दर्शक भौंचक्क रह जाएं.
THIS IS INSANE!!!
— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) January 8, 2026
Toxic: Introducing Raya | Rocking Star Yash| Geetu Mohandas| KVN Product... https://t.co/ThVWVgW2VL via @YouTube
टीजर में कहानी का कोई हिंट नहीं
‘टॉक्सिक’ का यह टीजर पूरी तरह यश फैन्स के लिए उनके बर्थडे का रिटर्न गिफ्ट है. यह उनके ऑनस्क्रीन भौकाल को सेलिब्रेट करता है, लेकिन कहानी को लेकर डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने कोई भी इशारा नहीं दिया है. अब तक फिल्म की पांच बड़ी एक्ट्रेसेज के फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ चुके हैं, जिनसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहानी कई दशक पहले के दौर में सेट हो सकती है. यश का यह लुक साफ करता है कि फिल्म में गैंगस्टरबाजी जमकर देखने को मिलेगी, लेकिन कहानी किस दिशा में जाएगी. इसका अंदाजा लगाना फिलहाल मुश्किल है.
‘टॉक्सिक’ का सस्पेंस?
अनाउंसमेंट वीडियो से लेकर टीजर तक, ‘टॉक्सिक’ हर स्तर पर वही ‘टॉक्सिक माल’ पेश करता है, जिसकी अक्सर फिल्मों में आलोचना की जाती है. लेकिन यहां यह सब जानबूझकर किया गया लगता है, मानो कहानी के भीतर कहीं एक बड़ा ट्विस्ट छुपा हो. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इंडियन सिनेमा की सबसे दमदार महिला आवाजों में से एक गीतू मोहनदास, यश के साथ ‘टॉक्सिक’ में क्या कमाल दिखाती हैं. फिलहाल दर्शकों को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार रहेगा.


