iPhone में आने वाला है फोटोग्राफी का सबसे बड़ा बदलाव? 200MP कैमरे की तैयारी में Apple

अब तक के सबसे शानदार कैमरे के लिए तैयार हो जाइए. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक Apple अपने अगले iPhone में 200 मेगापिक्सल का जबरदस्त कैमरा सेंसर ला रही है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: iPhone का कैमरा हमेशा से अपनी शानदार क्वालिटी और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता रहा है. अब एक नए इन्वेस्टर नोट ने इस चर्चा को और तेज कर दिया है कि Apple मोबाइल फोटोग्राफी में अब तक की सबसे बड़ी छलांग लगाने की योजना बना रहा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले iPhone पर काम कर रहा है. हालांकि, इस बड़े अपग्रेड के लिए यूजर्स को अभी कुछ साल इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि रिपोर्ट में इसका संभावित लॉन्च साल 2028 बताया गया है.

200MP कैमरे वाले iPhone की चर्चा क्यों तेज?

यह पहली बार नहीं है जब iPhone में 200MP कैमरे की बातें सामने आई हों. पिछले साल मशहूर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया था कि Apple भविष्य के iPhones के लिए 200MP कैमरा सेंसर की इंटरनल टेस्टिंग कर रहा है. हालांकि, तब इसकी लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं थी. मॉर्गन स्टेनली के ताजा नोट में अब पहली बार इस तकनीक के संभावित समय को लेकर संकेत मिला है, जिससे यह चर्चा और मजबूत हो गई है कि Apple वाकई इस दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है.

क्या iPhone 18 सीरीज में मिलेगा 200MP कैमरा?

फिलहाल Apple के सभी iPhones में रियर कैमरा सेटअप 48MP सेंसर पर आधारित है, जिसमें मेन, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस शामिल हैं. Apple ने पहले 12MP से 48MP तक का सफर मेन कैमरे से शुरू किया था और बाद में इसे बाकी लेंस तक बढ़ाया.

इस बदलाव से कंपनी को पिक्सल बाइनिंग जैसी कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी तकनीकों के जरिए ज्यादा डिटेल और बेहतर इमेज क्वालिटी हासिल करने में मदद मिली. नई रिपोर्ट के मुताबिक, Apple आने वाली कुछ जेनरेशन तक मौजूदा मेगापिक्सल काउंट के साथ ही बना रह सकता है, जिसमें iPhone 18 लाइनअप भी शामिल है.

200MP सेंसर में सैमसंग निभा सकता है अहम भूमिका

रिपोर्ट में एक और दिलचस्प खुलासा हुआ है, जिसे सबसे पहले Apple Insider ने नोटिस किया. मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि 2028 में लॉन्च होने वाले iPhones के लिए 200MP कैमरा सेंसर सैमसंग सप्लाई कर सकता है.

हालांकि Apple और Samsung स्मार्टफोन मार्केट में लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी रहे हैं, लेकिन कंपोनेंट सप्लाई के मामले में दोनों के बीच साझेदारी कोई नई बात नहीं है. सैमसंग पहले भी Apple के लिए कई अहम पार्ट्स उपलब्ध कराता रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, ये 200MP कैमरा सेंसर सैमसंग की ऑस्टिन, टेक्सास स्थित फैसिलिटी में तैयार किए जा सकते हैं.

मोबाइल फोटोग्राफी में नया अध्याय?

अगर यह रिपोर्ट सही साबित होती है, तो 200MP कैमरे वाला iPhone Apple की मोबाइल फोटोग्राफी को एक बिल्कुल नए स्तर पर ले जा सकता है. हालांकि, फिलहाल यूजर्स को इस बड़े बदलाव के लिए 2028 तक इंतजार करना होगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag