score Card

शादी की बात पर जरीन खान का फूटा गुस्सा, ट्रोल करने वाले पर भड़की एक्ट्रेस

एक्ट्रेस जरीन खान ने एक ट्रोल को जवाब देते हुए शादी को लेकर समाज की सोच पर सवाल उठाए और कहा कि शादी हर समस्या का समाधान नहीं हो सकती. उन्होंने ये भी कहा कि जब महिलाएं आजाद सोच रखने लगती हैं, तो समाज उन्हें नियंत्रित करने के लिए शादी का सहारा लेता है.

Entertainment News: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ट्रोल को करारा जवाब देते हुए शादी को लेकर समाज की मानसिकता पर तीखा सवाल उठाया है. एक यूजर ने उनकी उम्र को लेकर तंज कसते हुए कहा कि शादी कर लो, बुड्ढी हो रही हो. इस पर जरीन ने ना केवल व्यंग्यपूर्ण अंदाज में पलटवार किया, बल्कि उस सोच को भी उजागर किया जिसमें शादी को हर समस्या का हल मान लिया जाता है. उन्होंने लिखा कि जब ज़िंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा होता, तो परिवार वाले अक्सर यही कहते हैं- शादी करवा दो. जरीन ने सवाल उठाया कि अगर कोई अपना ध्यान नहीं रख सकता, तो एक और ज़िंदगी जोड़ने से क्या हल निकलेगा? उन्होंने यह भी कहा कि जब लड़कियां ज्यादा आजाद होती हैं, तो घरवाले डर जाते हैं और तुरंत शादी की बात करने लगते हैं. उन्होंने पूछा- क्या शादी कोई जादू है?”

 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag