अमेरिका पहुंचे अजित डोभाल, ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल मार्क से की मुलाकात

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल अमेरिका दौरे पर हैं। मंगलवार को अजित डोभाल ने इंडिया हाउस में ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल मार्क से मुलाकात की। इंडिया हाउस अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह सिद्दू का आवास है। इस बीच भारत-अमेरिकी द्विपक्षीय रिश्तों पर चर्चा की गई। इसके अलावा अजित डोभाल भारत-अमेरिकी रिश्तों में विकास पर शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करेंगे।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल अमेरिका दौरे पर हैं। मंगलवार को अजित डोभाल ने इंडिया हाउस में ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल मार्क से मुलाकात की। इंडिया हाउस अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह सिद्दू का आवास है। इस बीच भारत-अमेरिकी द्विपक्षीय रिश्तों पर चर्चा की गई। इसके अलावा अजित डोभाल भारत-अमेरिकी रिश्तों में विकास पर शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करेंगे।

अमेरिका में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा, "ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले ने आज एनएसए अजित डोभाल से मुलाकात की। भारत-अमेरिका द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर सार्थक चर्चा हुई।" बता दें कि एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अजित डोभाल अमेरिका पहुंचे है। वाशिंगटन में डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन के साथ इनीशिएटिव फॉर क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी (आईसीईटी) की पहली उच्च स्तरीय बैठक हिस्सा लिया है।

अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने ट्वीट कर कहा, "इंडिया हाउस में एक अनूठा और विशेष स्वागत, भारत के एनएसए अजित डोभाल, अमेरिका के एनएसए जेक सुलविन, अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो, भारत और अमेरिका के सीईओ और प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों की मेजबानी कर खुशी हुई। महत्वपूर्ण और उभरती हुई तकनीक में द्विपक्षीय सहयोग के निर्माण पर व्यावहारिक बातचीत हुई।"

तरणजीत सिंह संधू ने एनएसए अजित डोभाल के सम्मान में एक स्वागत समारोह आयोजित किया। इस समारोह में अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन, वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो, उप विदेश मंत्री वेंडी शर्मन, राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन के निदेशक सेतुरमन पंचनाथन, नासा के प्रशासक बिल नेल्सन समेत अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन के कई अधिकारियों ने शिरकत की। इसके अलावा उद्योग, शिक्षा और शोध संस्थानों के लोग भी शामिल हुए।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag