सोनाली फोगाट केस की जांच के लिए गोवा पहुंची CBI टीम

सोनाली फोगाट केस की जांच के लिए दिल्ली से गोवा पहुंची CBI टीम

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की हत्या के रहस्य को खोलने के लिए दिल्ली से गोवा पहुंची CBI टीम, इस हाईप्रोफाइल मामले में हर पहलू की जांच के लिए गोवा रवाना होने वाली टीम में CFSL एक्सपर्ट भी शामिल रहेंगे। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) के निर्देश के बाद, पिछले महीने गोवा में हरियाणा भाजपा नेता सोनाली फोगाट की रहस्यमय मौत की जांच अपने हाथ में ले ली है। इस मामले की FIR फिर से दर्ज की है।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एजेंसी उत्तरी गोवा में अंजुना पुलिस थाने और मामले से जुड़े अन्य स्थानों का दौरा करेगी। फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, तीन अन्य को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag