Corona Vaccination: देश में कोविड के 191.48 करोड़ टीके लगे

देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 191.48 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं।

Janbhawana Times

देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 191.48 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि आज सुबह सात बजे तक 191 करोड़ 48 लाख 94 हजार 858 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

स्वास्थय मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 1569 नये मरीज सामने आयें हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 16 हजार 400 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.04 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.44 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 2467 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 84 हजार 710 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 57 हजार 484 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 84 करोड़ 44 लाख 91 हजार 640 कोविड परीक्षण किए हैं।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag