score Card

Delhi: कस्टम विभाग ने कुर्तों में लगे बटन से बरामद की 13 करोड़ की कोकीन, महिला गिरफ्तार

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर कस्टम विभाग की टीम ने ड्रग तस्करी मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर कस्टम विभाग की टीम ने ड्रग तस्करी मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। कस्टम विभाग ने खुलासा करते हुए 13 करोड़ रुपए से ज्यादा की कोकीन बरामद की है। यह कोकीन अदिस अबाबा से एक लाइबेरियाई महिला यात्री लगेज में लेकर आई थी।

कस्टम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 13 करोड़ की कोकीन को कुर्तों में लगे बटन में छुपाकर रखा गया था। इस मामले में कस्टम विभाग ने आरोपी महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अधिकारी के अनुसार, अदिस अबाबा से फ्लाइट नंबर ईटी-686 से आईजीआईए के टर्मिनल-3 पहुंची महिला यात्री को कस्टम विभाग की टीम ने शक के आधार पर उस समय जांच और पूछताछ के लिए रोका जब वह ग्रीन चैनल पार करके एग्जिट गेट की तरफ जा रही थी।

टीम ने जब महिला के बैग की तलाशी ली तो उसे बैग में 11 कुर्ते पाए गए। जिसमें असामान्य रूप से कहीं ज्यादा और बड़े-बड़े बटन स्टिच किए गए थे। शक के आधार पर कस्टम विभाग की टीम ने एक बटन को काटकर देखा तो उसके अंदर छुपाकर रखा गया सफेद रंग का पदार्थ निकला।

इसके बाद सभी कुर्तों बटन को काटकर खोला गया। अधिकारी ने बताया कि महिला के बैग से निकले 11 कुर्तों में लगे 272 बटन में से कुल 947 ग्राम कोकीन बरामद की गई। जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 13 करोड़ 26 लाख रुपए बताई जा रही है।

calender
29 June 2022, 02:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag