दिल्ली: प्रगति मैदान टनल हर रविवार को ट्रैफिक के लिए रहेगी बंद
प्रगति मैदान टनल अब से हर रविवार को वाहनों के आने-जाने के लिए बंद रहेगी। इसे सिर्फ पैदल यात्रियों के लिए खोला जाएगा। ऐसे में आपके पास सुनहरा मौका है कि आप टनल में एक दिन के लिए आराम से घूम सकते है। साथ ही फोटोज और सेल्फीज भी क्लिक कर सकते है।

प्रगति मैदान टनल अब से हर रविवार को वाहनों के आने-जाने के लिए बंद रहेगी। इसे सिर्फ पैदल यात्रियों के लिए खोला जाएगा। ऐसे में आपके पास सुनहरा मौका है कि आप टनल में एक दिन के लिए आराम से घूम सकते है। साथ ही फोटोज और सेल्फीज भी क्लिक कर सकते है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी हाल ही में प्रगति मैदान टनल का उद्घाटन किया था। इस दौरान उन्होंने टनल का दौरा भी किया। इसके बाद पीएम ने टनल की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा कि यह टनल काफी खूबसूरत है। इसलिए इसे एक दिन के लिए केवल लोगों के घूमने के लिए खोलना चाहिए।
खबर है कि पीएम मोदी की बातों को ध्यान में रखते हुए प्रगति मैदान सुरंग को रविवार के दिन यातायात के लिए बंद किया जाएगा। दरअसल, प्राधिकारियों ने पैदल यात्रियों को 920 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को देखने और कलाकृतियों को निहारने देने का फैसला किया है।


