Himachal Chunav Result:हिमाचल में जयराम ठाकुर ने मानी हार, राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं अब से थोड़ी देर में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं।

Saurabh Dwivedi

Himachal Chunav Result: हिमाचल प्रदेश के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर के बाद बाद पासा पलट गया है। कांग्रेस बहुमत के आगे निकल गई है। इस बीच सीएम जयराम ठाकुर ने भाजपा की हार स्वीकार करते हुए कहा कि मैं जनता के फैसले का सम्मान करता हूं।

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने चुनावी नतीजे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कई जगहों पर हम बहुत ही कम अंतर से हारे हैं। भाजपा के वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। जयराम ने पार्टी पर लग रहे खरीद-फरोख्त के दाग को महज एक अफवाह बताते हुए कहा कि वह जनादेश का सम्मान करते हैं और वह और उनकी पार्टी यह कभी नहीं चाहेगी कि जनता के आदेश का अपमान हो।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag