score Card

J&K: बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मददगार को किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सेना के जवानों ने आतंकियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी मददगार लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े हुए हैं। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में पुलिस की आगे की जांच शुरू कर दी है।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सेना के जवानों ने आतंकियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी मददगार लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े हुए हैं। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में पुलिस की आगे की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को पुलिस को मंगलवार की सुबह कुंजर के मोंचकुंड जंडपाल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने CRPF की 176वीं वाहिनी और सेना के जवानों के साथ मिलकर आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी लेते हुए जवानों ने दो संदिग्ध युवकों को देखा जो कि पास के जंगल से गांव की तरफ आ रहे थे। जवानों केा देख दोनों युवकों ने वापस जंगल की तरफ भागना शुरू कर दिया, जिसके बाद जवानों ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। दोनों की पहचान खुर्शीद अहमद खान और रियाज अहमद खान के रूप में हुई है। ये आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए है।

बता दें कि पुलिस ने इनके पास से राइफल की दो मैगजीन, 15 कारतूस और LeT (TRF) के पोस्टर बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों ने इन दोनों ओवरग्राउंड वर्कर्स से मिले सुरागों के आधार पर आतंकियों की धरपकड़ के लिए एक तलाशी अभियान चला रखा है।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि आरोपी जिले में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे। इससे पहले पुलिस ने उन्हें दबोच लिया है। पुलिस ने बताया कि आर्म्स और यूएपीए की धाराओं के तहत कुंजर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए आतंकवादियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ शूरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया है ताकि घाटी में छिपे और अन्य आतंकियों की तलाश की जाए। सेना के जवान लगातार आतंकवादियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरने का काम बखूबी कर रहे है। इस बार भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मददगार को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई शुरू की है।

calender
07 March 2023, 02:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag