ईटानगर में 700 से अधिक दुकानें जलकर खाक

ईटानगर में 700 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक, समय से मौके पर नहीं पहुंची अग्निशामन दल

Janbhawana Times

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी  ईटानगर में आज सुबह भीषण आग लग जाने से करीब 700 दुकानें जल कर खाक हो गई। हालांकि आग लगने की कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन अग्निशामन दलों के द्वारा काफी मशक्तों के आग पर काबू पा लिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के फौरन बाद ही अग्निशामन दलों की इसकी जानकारी दी गई लेकिन दल समय से नहीं पहुंच पाई जिसकी वजह से इतनी बड़ी मात्रा में दुकानें जल गई, कुछ लोगों ने बताया शुरूआत के करीब 2 घंटे तक आग की चपेट में केवल 2 दुकान आई थी, बाद में आग काफी तेजी फैली और घंटे भर में सौकड़ों दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। हालांकि अच्छी बात इस घटना में किसी की जानहानि नहीं हुई है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag