भारत आ रहे हैं नेपाल के प्रधानमंत्री, पुराने संबंधों को मजबूत बनाने की होगी कोशिश

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे के लिए भारत आ रहे हैं। यहां आने के बाद नेपाल और भारत के पुराने संबंधों को मजबूत बनाने की कोशिश की जाएगी।

Janbhawana Times

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे के लिए भारत आ रहे हैं। यहां आने के बाद नेपाल और भारत के पुराने संबंधों को मजबूत बनाने की कोशिश की जाएगी।

बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा का भारत में 1 से लेकर 3 अप्रैल तक का दौरा हैं। साथ ही दोनों देशों के बीच दशको पुराने मित्रतापूर्ण संबंधो को मजबूत बनाने का काम किया जाएगा।

बताया जा रहा हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री को भारत आने के लिए निमंत्रित किया था। खबर ये भी हैं कि देउबा व उनकी पत्नी आरजू राणा देउबा भी भारत दौरे पर आ रहे हैं।उनके साथ ही नेपाल के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल, वहां के विदेश मंत्री नारायण खडका और उनके अलावा कुछ वरिष्ठ मंत्री भी तीन दिवसीय दौरे के लिए शुक्रवार को भारत आ रहे हैं।

नेपाल के पीएम के भारत दौरे को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।बता दें कि इससे पहले भी जनवरी में देउबा गुजरात में प्रस्तावित एक व्यापार शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने वाले थे जो कोरोना के चलते रद्द हो गई। अब वह शुक्रवार को भारत आ रहे हैं।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag