Corona update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,313 नए मरीज

देश में पिछले 24 घंटे में गुरुवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 13,313 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 10,972 रही। वहीं, कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक

Janbhawana Times

देश में पिछले 24 घंटे में गुरुवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 13,313 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 10,972 रही। वहीं, कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 27 लाख 36 हजार 027 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

मौजूदा रिकवरी दर 98.60 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 83 हजार, 990 है। दैनिक संक्रमण दर 2.03 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 6.56 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 85.94 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag