score Card

पीएम मोदी के पुणे दौरे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने साधा निधाना, कहा- पहले यूक्रेन में फंसे भारतीयों के बारे में सोचे

पीएम मोदी के पुणे दौरे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने साधा निधाना, कहा- पहले यूक्रेन में फंसे भारतीयों के बारे में सोचे

प्रधानमंत्री रविवार को पुणे में मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। दरअसल, प्रधानमंत्री के पुणे दौरे से एक दिन पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम पर निशाना साधा है। शरद पवार ने कहा कि मेट्रो का काम अभी अधूरा है, लेकिन पीएम मोदी उसका उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने कहा कि उद्घाटन करने के बजाय पीएम मोदी को यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बचाने के बारे में सोचना चाहिए। शनिवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने पत्रकारो से कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते कई विद्यार्थी पीड़ित है। इस संबंध में उन्होंने कई छात्रों से बात करने की बारे में बताया है।

पवार ने बताया कि भारतीय दूतावास ने विद्यार्थियों को यूक्रेन की सीमा को पार करने के लिए कहा था, लेकिन जहां पर छात्र मौजूद है वहां से यूक्रेन की सीमा काफी दूर है। ऐसे में छात्रों को सीमा पार कराने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं कराए गए है। इसे लेकर शरद पवार ने हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात कर यूक्रेन पोलैंड सीमा पर फंसे भारतीय विद्यार्थियों को जल्द भारत लाएं जाने की बात रखी थी।

पवार ने कहा कि एक महीने पहले मेट्रो रूट का दौरा किया था। पीएम मोदी जिस मेट्रो रूट का उद्घाटन करने वाले है उसका काम अभी पूरा नहीं हुआ है।

calender
05 March 2022, 06:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag