बेअदबी पर राघव चड्ढा ने संसद में उठाई आजीवन कारावास की मांग
राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बेअदबी पर आजीवन कारावास की मांग उठाई है। बता दे, पंजाब के साथ-साथ पूरे देश में बेअदबी के मामले बढ़ते जा रहे है। बेअदबी करने वालों पर कड़ी-कड़ी से कारवाई हो इसी को लेकर राघव चड्ढा ने संसद में आज आजीवन कारावास की मांग उठाई है।
इन दिनों संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है तो वहीं आज राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बेअदबी पर आजीवन कारावास की मांग उठाई है। बता दे, पंजाब के साथ-साथ पूरे देश में बेअदबी के मामले बढ़ते जा रहे है। बेअदबी करने वालों पर कड़ी-कड़ी से कारवाई हो इसी को लेकर राघव चड्ढा ने संसद में आज आजीवन कारावास की मांग उठाई है।
इससे पहले भी राघव चड्ढा ने गुरु साहिबान की बेअदबी करने वालों को कड़ी सज़ा दिलाने के लिए क़ानून मज़बूत करने हेतु संसद को स्थगित करने का नोटिस दिया है। उन्होंने राज्यसभा के सभापति को इस बाबत एक पत्र भी लिखा था। जिसमें उन्होंने बेअदबी के बढ़ते मामलों पर चर्चा कराने की मांग की थी। लेकिन अध्यक्ष ने बेअदबी पर बहस कराने से इंकार कर दिया था।