score Card

महाअधिवेशन कार्यक्रम में बोले राहुल गांधी- 'भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा'

कांग्रेस के 85वें महाअधिवेशन का आज तीसरा यानी आखिरी दिन है। इस दौरान राहुल गांधी वहां मौजूद लाखों लोगों को संबोधित कर रहे है। रायपुर में पार्टी के 85वें पूर्ण अधिवेशन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 'मैं 1977 में 6 साल का था। मुझे चुनाव के बारे में नहीं पता था। मैं

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

कांग्रेस के 85वें महाअधिवेशन का आज तीसरा यानी आखिरी दिन है। इस दौरान राहुल गांधी वहां मौजूद लाखों लोगों को संबोधित कर रहे है। रायपुर में पार्टी के 85वें पूर्ण अधिवेशन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 'मैं 1977 में 6 साल का था। मुझे चुनाव के बारे में नहीं पता था। मैंने मां से पूछा कि क्या हुआ? मां ने कहा कि हम घर छोड़ रहे। तब तक मुझे लगता था कि वह हमारा घर है... मैं इस बात पर हैरान था। 

'52 साल हो गए, मेरे पास घर नहीं है लेकिन जब कश्मीर पहुंचे तो घर जैसा महसूस हुआ। यात्रा सभी जातियों और आयु वर्ग के लोगों को घर जैसा महसूस कराने के लिए थी। यात्रा के दौरान लोग मुझसे राजनीतिक बातें नहीं कर रहे थे लेकिन जब मैं कश्मीर पहुंचा तो सब कुछ बदल गया। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा। मैं अपने देश के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चला। यात्रा के दौरान हजारों लोग मुझसे और पार्टी से जुड़े। मैंने किसानों की सभी समस्याओं को सुना और उनके दर्द को महसूस किया।'

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 'संसद सत्र के दौरान, मैंने पूछा कि अडानी कैसे दूसरे स्थान (दुनिया के सबसे अमीर) पर पहुंच गया। उन्हें वे सभी लाभ मिले जो किसी को नहीं मिलते। मैंने केवल यह पूछा कि पीएम और अडानी के बीच क्या संबंध है। भाजपा के सभी कार्यकर्ता अडानी को बचाने लगे और कहा कि अडानी पर हमला करने वाले 'देश द्रोही' हैं। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर की टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि विदेश मंत्री ने एक साक्षात्कार में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था चीन से छोटी है, तो हम उनसे कैसे लड़ सकते हैं? क्या हमारी अर्थव्यवस्था बहुत बड़ी थी जब हम अंग्रेजों से लड़ रहे थे।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 'सावरकर की विचारधारा है अगर जो आपके सामने आपसे ताकतवर, मजबूत है उसके सामने सर झुका दो। हिंदुस्तान के मंत्री चीन से कह रहा है कि आपकी अर्थव्यवस्था हमसे बड़ी है इसलिए हम आपके सामने नहीं खड़े हो सकते। इसको देश भक्ति कहते हैं क्या? यह कौन सी देश भक्ति है?

रायपुर में पार्टी के 85वें पूर्ण सत्र में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसे मुद्दे उठाए जाते हैं जो जनता के लिए प्रासंगिक नहीं होते। राजनीति इस बात पर होनी चाहिए कि बेरोजगारी से कैसे निपटा जाए, जीडीपी को कैसे मजबूत किया जाए, हमारी अर्थव्यवस्था को कैसे आगे बढ़ाया जाए। बीजेपी ने हम पर छापे मारे लेकिन हम मजबूती से खड़े हैं।

calender
26 February 2023, 01:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag