score Card

आज़म खान को कोर्ट से झटका, नहीं ले पाएंगे MLA पद की शपथ

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर शहर के विधायक आजम खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। अब उन्हें कोर्ट ने बड़ा झटका दिया हैं।आजम खान आज विधानसभा जाकर विधायक पद की शपथ नहीं ले पाएंगे। वह इस वक्त जेल में बंद हैं और कोर्ट ने जेल प्रशासन की उस मांग को खारिज कर दिया हैं जिसमें उन्होंने शपथ के लिए विधानसभा जाने की अनुमति मांगी थी।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर शहर के विधायक आजम खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। अब उन्हें कोर्ट ने बड़ा झटका दिया हैं।आजम खान आज विधानसभा जाकर विधायक पद की शपथ नहीं ले पाएंगे। वह इस वक्त जेल में बंद हैं और कोर्ट ने जेल प्रशासन की उस मांग को खारिज कर दिया हैं जिसमें उन्होंने शपथ के लिए विधानसभा जाने की अनुमति मांगी थी।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा में जीतकर आए प्रदेश के विधायकों को शपथ दिलाने का दौर जारी हैं। सोमवार को पहले सीएम के रूप में योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली। उनके बाद विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने भी शपथ ग्रहण की ।इसी के साथ ये शपथ ग्रहण का सिलसिला आज भी जारी हैं। हालांकि कुछ विधायक अभी जेल में बंद हैं जिसके चलते वह विधानसभा जाकर शपथ नही ले पाए हैं।

साथ ही बता दें कि आजम खान इससे पहले रामपुर से लोकसभा सांसद थे और उन्होंने अभी हाल ही में अखिलेश यादव के साथ मिलकर लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। आजम खान इस समय सीतापुर की जेल में बंद हैं लेकिन उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने विधायक पद की शपथ ली है। वह रामपुर की स्वार सीट से जीते है। इसी के साथ मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने भी शपथ ग्रहण की हैं।

calender
29 March 2022, 01:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag