score Card

'ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की पत्नी है, उसे घर ले आओ', राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कसा तंज

सांसद हनुमान बेनीवाल ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान व्यंग्य और हास्य से माहौल हल्का किया, वहीं पहलगाम हमले की सुरक्षा चूक और अग्निवीर योजना जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा. उन्होंने कहा कि सेना का मनोबल नहीं गिरना चाहिए और सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं पर पुनर्विचार जरूरी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गंभीर बहस चली, लेकिन इस गहन चर्चा के बीच कुछ क्षण ऐसे भी आए जब सदन में जोरदार ठहाके गूंजे. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी व्यंग्यपूर्ण शैली में सरकार पर निशाना साधते हुए ऐसी टिप्पणियां कीं, जिन्होंने पल भर में माहौल को हल्का कर दिया.

पाकिस्तान भारत की पत्नी बन गया है

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार ने दावा किया कि पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया गया है. इस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “आपने ऑपरेशन का नाम ही सिंदूर रख दिया. लग रहा है जैसे भारत पाकिस्तान की मांग में सिंदूर भर रहा हो. हिंदू परंपरा के अनुसार सिंदूर विवाह का प्रतीक होता है. इसका मतलब यह हुआ कि अब पाकिस्तान भारत की पत्नी बन गया है, अब सिर्फ विदाई बाकी है. जाइए और उसे घर ले आइए.” उनकी इस टिप्पणी पर सत्ता और विपक्ष के कई नेता अपनी हंसी नहीं रोक सके और सदन ठहाकों से गूंज उठा.

समय की पाबंदी पर भी कसा व्यंग्य

बेनीवाल जब अपने भाषण में व्यस्त थे, तो किसी सदस्य ने उन्हें संक्षेप में बोलने का सुझाव दिया. इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “आपने आधा घंटा बोल लिया और अब मुझे कह रहे हैं कि जल्दी करूं?” जब सदन में लगे टाइमर की घंटी बजी, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “क्या हो गया?”

उनके पास बैठे नगीना के सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद ने भी बेनीवाल के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय मांगा. इस पर सांसद ने एक और मजाक किया, “आप मुझे सुबह 10:30 बजे बोलने के लिए कह रहे हैं. मेरी बात तो अखबार में नहीं छपेगी. अब सोशल मीडिया ही सहारा है.” इस पर फिर से सदन में हंसी की लहर दौड़ गई.

गंभीर मुद्दों पर भी उठाए सवाल

हालांकि बेनीवाल ने हास्य का सहारा लिया, लेकिन उन्होंने गंभीर मुद्दों को भी उठाया. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले की सुरक्षा चूक की जांच होनी चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि जब इतनी बड़ी घटना हो सकती है तो उसका जिम्मेदार कौन है? क्या खुफिया तंत्र विफल हो गया?

अग्निवीर योजना पर आलोचना

सांसद ने केंद्र की अग्निवीर भर्ती योजना पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि इस योजना के कारण सशस्त्र बलों का मनोबल प्रभावित हुआ है. उन्होंने सरकार से इसे वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में लगे जवानों की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए.

calender
29 July 2025, 02:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag