score Card

'अमरावती सिर्फ एक शहर नहीं बल्कि एक सपना पूरा हुआ है', पीएम ने आंध्र प्रदेश को दी 58000 करोड़ की सौगात

अमरावती में राजधानी परियोजना की आधारशिला रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे आंध्र प्रदेश की आशाओं का केंद्र बताया. उन्होंने कहा कि अमरावती सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हरित ऊर्जा और औद्योगिक विकास में अग्रणी बनने की क्षमता रखता है. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तकनीकी समझ और एनटीआर की विरासत को भी सराहा. केंद्र सरकार द्वारा परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने का आश्वासन देते हुए मोदी ने अमरावती को विकसित भारत के भविष्य का इंजन बताया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमरावती में शुक्रवार को आयोजित एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी परियोजना की आधारशिला रखते हुए इसे आंध्र प्रदेश की आकांक्षाओं और भविष्य की उम्मीदों का प्रतीक बताया. उन्होंने इसे महज एक शहर नहीं, बल्कि राज्य की शक्ति, आधुनिकता और युवाओं के सपनों को साकार करने वाला केंद्र करार दिया.

AI और ग्रीन एनर्जी में बनेगा अग्रणी केंद्र

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमरावती केवल भौगोलिक राजधानी नहीं होगी, बल्कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हरित ऊर्जा, औद्योगिक विकास और टेक्नोलॉजी आधारित रोजगार के अवसरों के लिहाज़ से देश के अग्रणी शहरों में शुमार होगी. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार को इस सपने को साकार करने में पूरी मदद देगी और परियोजनाओं को रिकॉर्ड समय में पूरा किया जाएगा.

मुख्यमंत्री नायडू की तकनीकी दृष्टि की सराहना

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने तेलुगु देशम पार्टी के नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू की तकनीकी समझ और विकास के प्रति समर्पण की सराहना की. उन्होंने कहा, “मैंने जब गुजरात का मुख्यमंत्री पद संभाला था, तब मैंने हैदराबाद में नायडू जी के कार्यों को नज़दीक से देखा. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और अब वही अनुभव राष्ट्रीय स्तर पर उपयोग में लाने का अवसर मिला है.”

मोदी ने यह भी कहा कि भविष्य की तकनीकों और बड़े प्रोजेक्ट्स को लागू करने में चंद्रबाबू नायडू का अनुभव अतुलनीय है. उन्होंने मुख्यमंत्री को देश में तेजी से विकास के लिए आदर्श नेता बताया.

एनटीआर के सपनों को साकार करने का आह्वान

प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नंदमुरी तारक राम राव (एनटीआर) को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने जिस समृद्ध और आत्मनिर्भर आंध्र प्रदेश का सपना देखा था, उसे अब साकार करने का समय है. “एनटीआर गारू का सपना अब हम सब मिलकर पूरा करेंगे. चंद्रबाबू नायडू गारू, पवन कल्याण जी – हमें यह करके दिखाना है,” उन्होंने भावुक अंदाज में कहा.

आंध्र प्रदेश में नई विकास परियोजनाओं की शुरुआत

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य में कई नई परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जिनमें रेल, सड़क और शहरी कनेक्टिविटी से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि “आंध्र प्रदेश में कनेक्टिविटी का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है. राज्य के मंडल, शहर और पड़ोसी राज्य अब पहले से बेहतर तरीके से जुड़े होंगे.”

नवीन भारत के निर्माण में आंध्र की भूमिका अहम

अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में आंध्र प्रदेश की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने कहा, “यह शहर – अमरावती – केवल एक राजधानी नहीं, बल्कि विकसित भारत का इंजन बनेगा.” 

calender
02 May 2025, 08:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag