'मोदीजी हम आपके साथ हैं', आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में पीएम मोदी को मिला चंद्रबाबू नायडू का साथ
आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती के पुनर्निर्माण की शुरुआत के मौके पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति पर उनका आभार व्यक्त किया. हालिया पहलगाम आतंकी हमले के बावजूद कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई. नायडू ने मोदी को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री हम आपके साथ हैं.

आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती परियोजना के पुनः शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति के लिए उनका सार्वजनिक रूप से आभार व्यक्त किया. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बावजूद प्रधानमंत्री का इस समारोह में सम्मिलित होना, नायडू ने इसे "अडिग संकल्प और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता" का प्रतीक बताया.
प्रधानमंत्री की भागीदारी सराहनीय: नायडू
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, “पहलगाम में हालिया आतंकी हमले से पूरा देश दुखी है. बावजूद इसके, प्रधानमंत्री मोदी जी का आज अमरावती आना उनके समर्पण को दर्शाता है. हम सभी देशवासियों की ओर से आतंकवाद के खिलाफ उठाए जाने वाले हर सख्त कदम में उनका समर्थन करते हैं.”
‘मोदीजी, 5 करोड़ आंध्रवासी आपके साथ’
मुख्यमंत्री नायडू ने हिंदी में बोलते हुए कहा, “मोदीजी, हम आपके साथ हैं, आंध्र प्रदेश के पांच करोड़ लोग आपके साथ हैं, पूरा देश आपके साथ है.” इस वक्तव्य पर उपस्थित जनसमूह की जोरदार तालियों से मंच गूंज उठा. इसके बाद नायडू ने “वंदे मातरम्” का नारा लगाया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए.
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में भरोसा
नायडू ने प्रधानमंत्री की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा, “हमें गर्व है कि आप हमारे प्रधानमंत्री हैं. हाल ही में कैबिनेट ने जो ऐतिहासिक निर्णय लिया – जातिगत जनगणना – वह सामाजिक न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे साबित होता है कि आप समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की सोच रखते हैं.”
अमरावती निर्माण का दोबारा संकल्प
नायडू ने प्रधानमंत्री को पुनर्निर्माणाधीन राजधानी अमरावती के भविष्य के उद्घाटन के लिए आमंत्रित करते हुए आश्वासन दिया, “हम तीन वर्षों में इस राजधानी को पूरी तरह से तैयार कर लेंगे. जब यह काम पूरा होगा, तो मैं आपको दोबारा आमंत्रित करूंगा.” उन्होंने इस परियोजना को आंध्र प्रदेश के विकास की रीढ़ बताया.
राष्ट्रीय राजनीति में एकता का संदेश
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने जो भाषण दिया, उसमें केवल राज्यीय विकास की बात नहीं थी, बल्कि उसमें राष्ट्रीय एकता, प्रधानमंत्री के नेतृत्व के प्रति विश्वास और सामाजिक समावेश की भावना भी झलकी. यह कार्यक्रम न केवल अमरावती के पुनर्निर्माण की शुरुआत थी, बल्कि एक राजनीतिक विश्वास प्रस्ताव भी प्रतीत हुआ.
इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए थे, जिन्होंने नायडू और प्रधानमंत्री मोदी के संबोधनों को उत्साह से सुना और “वंदे मातरम्” के नारे के साथ एकजुटता का प्रदर्शन किया.


