score Card

'भारत के पास नमो मिसाइल है': नारा लोकेश ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी

पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी की भावनात्मक प्रतिक्रिया ने राजनीतिक हलकों में व्यापक समर्थन को प्रेरित किया है. वहीं, नारा लोकेश जैसे नेताओं ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ कठोर और निर्णायक कदम उठाने की मांग की है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के साथ एक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर अपने दर्द और गुस्से का इज़हार किया. आम तौर पर शांत दिखने वाले प्रधानमंत्री इस बार भावुक नजर आए. नायडू ने बातचीत को याद करते हुए बताया कि मोदी 26 हिंदू तीर्थयात्रियों की निर्मम हत्या से गहरे आहत हैं. प्रधानमंत्री ने इसे "दिल दहला देने वाली घटना" करार देते हुए कहा कि मेरे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. 

नारा लोकेश की कड़ी प्रतिक्रिया 

तेलुगु देशम पार्टी के महासचिव नारा लोकेश ने एक जनसभा में इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सौ पाकिस्तानियों का समाधान नमो मिसाइल है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ता और निर्णायक नेतृत्व की ओर इशारा किया. लोकेश का यह बयान आतंकी हमले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जनभावना की ओर इशारा करता है. 

 पवन कल्याण ने करार दिया काला दिन 

राज्य के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी इस हमले को देश का सबसे काला दिन करार देते हुए पीएम मोदी को अपना पूरा समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस कठिन समय में देश की बागडोर संभाल रहे हैं. उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया है कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. 

सीएम नायडू ने भी अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं प्रधानमंत्री मोदी, आंध्र प्रदेश के पांच करोड़ लोग आपके साथ हैं. उन्होंने मोदी के नेतृत्व की सराहना की और उन्हें चुनौतीपूर्ण समय में राष्ट्र की रक्षा करने वाला बताया.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीव्र निंदा

इस हमले की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीव्र निंदा की गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसे कायरतापूर्ण और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अमानवीय बताया. राजनाथ सिंह और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी नागरिकों पर हुए इस हमले की निंदा करते हुए कड़े शब्दों में इसकी निंदा की. 

calender
02 May 2025, 06:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag