score Card

Earthquake In Argentina: भूकंप के तेज झटकों से कांपा अर्जेंटीना, 7.4 मापी गई तीव्रता; सुनामी अलर्ट जारी

अर्जेंटीना के दक्षिणी तट पर 7.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई. प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों को खाली कराने और लोगों को ऊंचाई पर जाने की अपील की. सोशल मीडिया पर अलर्ट के वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Earthquake In Argentina: दक्षिण अमेरिका के अर्जेंटीना में शुक्रवार को एक जबरदस्त भूकंप ने लोगों को हिला कर रख दिया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.4 मापी गई,  जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. भूकंप के झटके इतने शक्तिशाली थे कि कुछ ही मिनटों बाद अधिकारियों ने संभावित सुनामी की चेतावनी जारी कर दी. इसके साथ ही, लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की.

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, ये भूकंप शुक्रवार को दोपहर 12:58:26 UTC पर दर्ज किया गया. इसका केंद्र अर्जेंटीना के दक्षिणी छोर पर स्थित उशुआइया से 219 किलोमीटर दक्षिण में स्थित ड्रेक पैसेज (Drake Passage) में था.

तटीय क्षेत्रों में खतरनाक लहरों की चेतावनी

भूकंप के कुछ ही समय बाद अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली (US Tsunami Warning System) ने 300 किलोमीटर के दायरे में आने वाले तटीय क्षेत्रों, जिसमें अर्जेंटीना और चिली के हिस्से शामिल हैं. वहां के लिए खतरनाक लहरों की चेतावनी जारी की.

चिली के प्वेर्टो विलियम्स में पहला असर

अधिकारियों ने बताया कि चिली के प्वेर्टो विलियम्स में लहरें शुक्रवार शाम 18:55 UTC पर पहुंचने की संभावना है. चेतावनी में ये भी स्पष्ट किया गया है कि प्रारंभिक लहर सबसे बड़ी नहीं हो सकती और खतरा लंबे समय तक बना रह सकता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वीडियो

सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें प्वेर्टो विलियम्स में सुनामी अलर्ट के दौरान सायरन बजते हुए और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर जाते हुए देखा जा सकता है. लोगों में डर का माहौल है, लेकिन प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है.

प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

सुनामी अलर्ट के बाद प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों की एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे खतरे के स्तर के आधार पर स्थानीय नागरिकों को सतर्क करें और उन्हें सुरक्षित स्थानों की ओर मार्गदर्शन दें. लोगों को सलाह दी गई है कि वे तटीय क्षेत्रों से दूर रहें और ऊंचाई वाले स्थानों की ओर जाएं.

calender
02 May 2025, 07:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag