'सिर पर लगा डंडा, पगड़ी भी उतरी', राकेश टिकैत का मुजफ्फरनगर में क्यों हुआ विरोध?, पुलिस ने सुरक्षित निकाला
मुजफ्फरनगर में आयोजित जनआक्रोश रैली उस समय चर्चा में आ गई जब भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को विरोध का सामना करना पड़ा. पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आयोजित इस रैली में टिकैत के पहुंचते ही कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और मंच पर चढ़ने से रोकने की कोशिश की. धक्का-मुक्की में उनकी पगड़ी भी गिरते-गिरते बची. हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और किसी भी हमले की खबर को खारिज किया.

मुजफ्फरनगर के टाउन हॉल मैदान में शुक्रवार को आयोजित जनआक्रोश रैली में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत को अप्रत्याशित विरोध का सामना करना पड़ा. रैली का आयोजन हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जन आक्रोश व्यक्त करने के लिए किया गया था. लेकिन जब राकेश टिकैत रैली स्थल पर पहुंचे तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
मंच पर चढ़ने से रोका, पगड़ी भी गिर गई
टिकैत को मंच पर चढ़ने से रोकने की कोशिश के दौरान धक्कामुक्की हो गई. इस दौरान एक युवक ने उनके सिर पर झंडा भी दे मारा, जिससे वह असंतुलित होकर गिरते-गिरते बचे. हंगामे के बीच उनकी पगड़ी भी उतर गई, जिसे उनके एक समर्थक ने समय रहते पकड़ लिया और जमीन पर गिरने से बचाया. स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सुरक्षा घेरे में लेकर वहां से बाहर निकाला.
राकेश टिकैत का पहलगाम हमले पर दिए गए बयान को लेकर मुजफ्फरनगर में जमकर विरोध!! पगड़ी पर लाठी!!
पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा!!!
इन गद्दारों के साथ यही होना चाहिए pic.twitter.com/PEhWwCNGT9— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) May 2, 2025
टिकैत का पलटवार- “हम डरपोक नहीं”
घटना के बाद राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कुछ नए हिंदू देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. हम डरपोक नहीं हैं, ऐसे लोगों को करारा जवाब देंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि इस विरोध का संबंध उनके हाल के बयान से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने पहले कहा था कि "पहलगाम की घटना का फायदा किसे मिल रहा है, यह सवाल उसी के पेट में है. हमला पाकिस्तान से नहीं, यहीं से हुआ है."
पुलिस ने हमले से किया इनकार
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने राकेश टिकैत पर हमले की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि टिकैत पर किसी प्रकार का शारीरिक हमला नहीं हुआ है. उन्होंने स्पष्ट किया कि टिकैत के विरोध में कुछ लोगों ने हूटिंग की थी, लेकिन हालात नियंत्रण में रहे. पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में रैली शांतिपूर्ण रही.
सीसीटीवी फुटेज से मिली पुष्टि
पुलिस अधिकारियों ने घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज और मीडिया के वीडियो रिकॉर्ड्स की जांच की है. इनमें किसी प्रकार की हिंसा, हमले या मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है. केवल भीड़भाड़ और अफरा-तफरी के चलते धक्कामुक्की की स्थिति बनी थी और उसी दौरान टिकैत की पगड़ी उतर गई थी.
पुलिस की अपील- अफवाहों से बचें
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं और घटना को केवल प्रमाणित तथ्यों के आधार पर ही समझें. प्रशासन ने यह भी कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है.


