'ब्लैक बॉक्स डेटा को डिकोड किया जा रहा है', एयर इंडिया हादसे के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले विमानन मंत्री राम मोहन नायडू
अहमदाबाद में एयर इंडिया की दुर्घटना पर केंद्र सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्लैक बॉक्स मिलने, जांच शुरू होने और पीड़ितों को मदद का आश्वासन दियाअहमदाबाद विमान दुर्घटना पर केंद्र सरकार ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना को 'राष्ट्रीय त्रासदी' बताया. मंत्री राम मोहन नायडू ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और जांच का भरोसा दिलाया. ब्लैक बॉक्स बरामद हो चुका है, जांच जारी है. बोइंग 787 विमानों की समीक्षा शुरू हो गई है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है.. बोइंग 787 विमानों की निगरानी जारी है, उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है.

अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया की दर्दनाक विमान दुर्घटना पर केंद्र सरकार की ओर से पहली आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने ब्रीफिंग शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखकर हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इसे एक “राष्ट्रीय त्रासदी” बताया और पीड़ित परिवारों के साथ अपनी संवेदना साझा की.
बोइंग 787 विमानों की जांच शुरू
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नायडू ने बताया कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के निर्देश पर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की गहन जांच शुरू की जा चुकी है. भारत में मौजूद 34 ड्रीमलाइनर विमानों में से अब तक आठ का निरीक्षण पूरा हो चुका है. यह निर्णय सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
पीड़ित परिवारों को सहायता का आश्वासन
मंत्री ने बताया कि एयर इंडिया को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह इस हादसे से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करे. उन्होंने यह भी दोहराया कि केंद्र सरकार इस घटना से जुड़े हर पहलू पर गंभीरता से काम कर रही है और प्रभावितों को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा.
ब्लैक बॉक्स बरामद, जांच जारी
नागरिक उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा ने प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी दी कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है. एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने हादसे वाले दिन ही जांच शुरू कर दी थी. ब्लैक बॉक्स का डेटा फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है, जिससे दुर्घटना के असली कारणों का जल्द खुलासा होने की उम्मीद है.
हादसे की टाइमलाइन
समीर कुमार सिन्हा के अनुसार, दुर्घटना दोपहर 1:40 बजे हुई थी. शाम करीब 6 बजे तक DGCA, AAI और AAIB की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी थीं. उस समय तक विमान में लगी आग बुझाई जा चुकी थी. इसके बाद एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया जिसमें CISF, BCAS और अन्य एजेंसियों को शामिल किया गया. सभी संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में समन्वित कार्रवाई शुरू हुई.
उच्च स्तरीय समिति का गठन
सरकार ने शुक्रवार रात को एक उच्च स्तरीय समिति के गठन का आदेश जारी किया. यह समिति इस भीषण विमान हादसे की विस्तृत जांच करेगी और सुरक्षा मानकों की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. विमान ने दुर्घटना से पहले पेरिस-दिल्ली और दिल्ली-अहमदाबाद की उड़ानें बिना किसी समस्या के पूरी की थीं.
मंत्री की व्यक्तिगत संवेदना
नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने भावुक होते हुए कहा, “मैंने भी एक सड़क दुर्घटना में अपने पिता को खोया है, इसलिए मैं उन परिवारों के दर्द को भली-भांति समझ सकता हूं.” उन्होंने आश्वासन दिया कि इस घटना की पूरी पारदर्शिता से जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.