score Card

'कांग्रेस को दोष भी नहीं दे सकते', मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्रंप के टैरिफ को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया, विदेश नीति की विफलता पर सवाल उठाए और छोटे उद्योगों व किसानों पर आर्थिक बोझ की चेतावनी दी. मोदी ने कहा कि भारत किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा, चाहे आर्थिक कीमत कुछ भी हो.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

India-US Trade: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% आयात शुल्क लगाने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधा जिम्मेदार ठहराया है. गुरुवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में खड़गे ने मोदी सरकार की विदेश नीति को आड़े हाथों लेते हुए तीखा तंज कसते हुए कहा कि अब तो 70 साल पुरानी कांग्रेस की सरकारों को दोष नहीं दिया जा सकता.

खड़गे की चेतावनी

खड़गे ने कहा कि जो देश भारत को उसकी रणनीतिक स्वतंत्रता के लिए दंडित करने की कोशिश करते हैं. वे भारत की मूलभूत ताकत को नहीं समझते. उन्होंने देश के स्वाभिमान की बात करते हुए 1971 के बांग्लादेश युद्ध के दौरान अमेरिका के 7वें बेड़े की धमकी और परमाणु परीक्षणों के बाद लगे प्रतिबंधों की याद दिलाई. उनका मानना है कि भारत ने हमेशा गरिमा और आत्म-सम्मान के साथ वैश्विक शक्तियों से संवाद किया है, लेकिन अब देश की कूटनीति भटकाव और असंतुलन की ओर जा रही है.

50% टैरिफ का भारत पर आर्थिक प्रभाव

खड़गे ने आगाह किया कि अगर ट्रंप द्वारा घोषित 50% आयात शुल्क वास्तव में लागू होता है, तो इसका भार भारतीय अर्थव्यवस्था पर 3.75 लाख करोड़ रुपये तक पड़ सकता है. उन्होंने विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME), कृषि, फार्मा और कपड़ा उद्योग पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताई.

ट्रंप के दावों पर मोदी की चुप्पी?

खड़गे ने मोदी की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से कई बार यह दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम उन्होंने कराया, यहां तक कि उन्होंने कम से कम 30 बार यह बात दोहराई है. खड़गे ने पूछा कि ऐसे दावों पर मोदी सरकार ने कभी सार्वजनिक जवाब क्यों नहीं दिया? उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जब ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को 'मृत' घोषित किया और इन देशों पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी, तब मोदी वहां मुस्कुराते नजर आए थे.

व्यापार समझौते की विफलता पर भी उठे सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने में असफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कई मंत्री इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं, वाशिंगटन में भी लंबे समय तक रुके रहे, लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी कोई ठोस परिणाम नहीं निकला.

किसानों का हित सर्वोपरि- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत अपने किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा, चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि हमारे लिए हमारे किसान सर्वोपरि हैं, और भारत इसके लिए तैयार है.

calender
07 August 2025, 01:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag