score Card

महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा... एक पद, दो नियुक्तियां, कौन जीतेगा?

महाराष्ट्र में बेस्ट के महाप्रबंधक पद को लेकर हलचल मच गई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विभागों ने एक ही दिन, एक ही पद के लिए दो अलग-अलग अफसरों की नियुक्ति के आदेश जारी किए. इस दोहरे आदेश से प्रशासन में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बेस्ट महाप्रबंधक (Waste General Manager) पद के लिए दो अलग-अलग आदेश जारी होने से प्रशासन में हलचल मच गई है. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विभागों से एक ही पद के लिए दो अलग-अलग अफसरों की नियुक्ति की लेटर जारी होने से कई सवाल उठने लगे हैं. यह मामला तब सामने आया जब मुख्यमंत्री के कंट्रोल वाले सामान्य प्रशासन विभाग और उपमुख्यमंत्री के नियंत्रण वाले नगर विकास विभाग ने एक ही दिन दो आदेश जारी किए. इसने सरकार के भीतर टकराव और उलझन की स्थिति पैदा कर दी है. अब यह सवाल भी उठ रहा है कि इन आदेशों में से किसका पालन किया जाए.

बेस्ट महाप्रबंधक पद पर अफसरों की नियुक्ति

महाराष्ट्र के बेस्ट महाप्रबंधक (Waste General Manager) पद के लिए एक ही दिन दो अलग-अलग अधिकारियों को लेकर प्रशासन में असमंजस की स्थिति बन गई है. नगर विकास विभाग की ओर से अश्विनी जोशी को नियुक्ति करने का आदेश जारी किया गया, जबकि सामान्य प्रशासन विभाग से आशीष शर्मा को नियुक्ति करने का आदेश आया है.

किसके आदेश का पालन किया जाए?

दो विभागों द्वारा एक ही दिन एक ही पद के लिए जारी किए गए इन आदेशों के कारण यह सवाल खड़ा हो गया है कि अधिकारियों को किस आदेश का पालन करना चाहिए. यह स्थिति राज्य सरकार के भीतर गंभीर उलझन का कारण बन गई है और इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.

 मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच टकराव की स्थिती

यह मामला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच टकराव की ओर इशारा कर सकता है. पिछले कुछ समय से राज्य की राजनीति में यह चर्चा रही है कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने विभागीय कार्यों को लेकर नाखुश हैं. इसके साथ ही शिंदे की मुंबई और दिल्ली के बीच बढ़ती मुलाकातें भी इस चर्चा आ गई हैं.

शिंदे की नाराजगी की अफवाहें

महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे में राज्य सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी है. हाल ही में शिंदे की दिल्ली और मुंबई में हो रही मुलाकातों ने इस अफवाह को और हवा दे दिया है. अब यह मामला एक बार फिर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच के अंतरविरोध को सामने ला रहा है.

calender
07 August 2025, 01:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag