score Card

'आंतें निकालकर हवा में फेंकी': मां के प्रेम-संबंध से शर्मिंदा बेटों ने गुजरात में उसके साथी की बेरहमी से कर दी हत्या 

गुजरात में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो बेटों ने अपनी मां के प्रेम-संबंध से शर्मिंदा होकर उसके साथी की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना में आरोपियों ने व्यक्ति की हत्या के बाद उसकी आंते निकालकर हवा में फेंक दीं. इस नृशंस वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. हत्या की यह वजह समाज और रिश्तों पर गंभीर सवाल खड़े करती है. 

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

क्राइम न्यूज. एक दर्दनाक घटना में अहमदाबाद में दो भाइयों ने अपनी मां के दूसरे आदमी से रिश्ते से परेशान होकर उस आदमी को चाकू मारकर कर हत्या कर दी. ये दोनो भाई, संजय ठाकोर और जयेश ठाकोर गांधीनगर के मोखासन गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने लगता था कि उनकी मां का यह रिश्ता उनके मर चुके पिता की इज्जत को खराब कर रहा है. और इससे परिवार की बदनामी हो रही है. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, मृतक रतनजी ठाकोर (45) और उनकी मां के बीच 15 साल से ज्यादा समय से रिश्ता था.

भाइयों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, इसलिए उन्होंने रतनजी को अपनी मां से दूर रहने के लिए कई बार कहा. लेकिन रतनजी ने उनकी बात नहीं मानी. पुलिस जांच अधिकारी उन्नति पटेल ने बताया कि भाइयों और रतनजी के बीच कई बार झगड़े हुए थे. भाइयों ने मामले को सुलझाने के लिए गांव के बुजुर्गों की मदद भी ली, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. इसके बाद भाइयों ने गुस्से में आकर यह खतरनाक कदम उठाया.

खून से लथपथ होकर गिर पड़े

गुस्से में आकर आरोपी ने कथित तौर पर लोगों के सामने ठाकोर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. एफआईआर में कहा गया है कि रविवार को जब रतनजी और उनके सहयोगी जीकूजी परमार गांव में एक घर के निर्माण में व्यस्त थे, तब संजय और जयेश चाकू और रॉड से लैस होकर उन पर टूट पड़े. जयेश ने रॉड से उनके सिर पर वार किया और जब वे गिर पड़े, तो संजय ने उन पर कई बार चाकू से वार किया. उन्होंने रतनजी की आंतें बाहर निकाल लीं और उन्हें हवा में उछाल दिया. इससे रतनजी के अंदरूनी अंग कट गए और वे खून से लथपथ होकर गिर पड़े.

हत्या के लिए उकसाने का मामला

एफआईआर में आगे कहा गया है कि मजदूरों के एक समूह और रतनजी के दोस्त ने उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन दोनों भाइयों ने मोटरसाइकिल पर भागने से पहले ग्रामीणों को खदेड़ने के लिए चाकू और खून से लथपथ रॉड का इस्तेमाल किया. पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर उनका पता लगाया और उसी दिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर हत्या और हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.

calender
28 January 2025, 04:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag