score Card

'Gen Z बचाएगा लोकतंत्र'... राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने युवाओं, खासकर Gen Z से लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की. उन्होंने वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाने को कहा. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पलटवार करते हुए वंशवाद की राजनीति को खारिज करने की बात कही. राहुल ने कर्नाटक-महाराष्ट्र में मतदाता सूची गड़बड़ियों का आरोप लगाया, जिसे चुनाव आयोग ने निराधार बताया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Rahul Gandhi Gen Z statement: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देश के युवाओं और छात्रों से लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए निर्णायक भूमिका निभाने की अपील की है. उन्होंने खासतौर पर Gen Z  युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाएं. हालांकि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल के इस बयान पर तीखा हमला बोला और कहा कि यही पीढ़ी वंशवाद की राजनीति को पूरी तरह खारिज कर चुकी है. राहुल गांधी का यह ट्वीट उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ ही घंटों बाद आया. जिसमें उन्होंने कर्नाटक और महाराष्ट्र में मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों का आरोप लगाया. हालांकि चुनाव आयोग ने इन आरोपों को बिना आधार बताया है.

राहुल गांधी ने युवाओं को बताया लोकतंत्र का प्रहरी

राहुल गांधी ने एक्सपर लिखा कि देश का युवा, देश के छात्र, देश का Gen Z ही संविधान बचाएगा लोकतंत्र की रक्षा करेगा. वोट चोरी रोकेगा. मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि केंद्रीय सॉफ्टवेयर के माध्यम से कर्नाटक में अवैध वोट डिलीट किए जा रहे हैं और महाराष्ट्र में वोट जोड़े जा रहे हैं. उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया.

बीजेपी का पलटवार

राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि Gen Z को आप (राहुल गांधी) नहीं समझ पाए. यह पीढ़ी वंशवादी राजनीति को सिरे से नकार चुकी है. ये देश के लिए काम करने वालों को चुनती है खानदानी नेताओं को नहीं. राहुल गांधी अब युवाओं के नाम पर राजनीतिक स्टंट कर रहे हैं और अपने परिवार की राजनीति को बचाने की कोशिश में लगे हैं.

Gen Z
Gen Z

राहुल गांधी का बयान 

राहुल गांधी का यह बयान उस वक्त आया है जब नेपाल में भी Gen Z की अगुवाई में भ्रष्टाचार और सत्तावाद के खिलाफ बड़े आंदोलन हुए. हाल ही में केपी शर्मा ओली सरकार का पतन भी युवाओं के उग्र विरोध के चलते हुआ. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक राहुल गांधी भारत में भी युवाओं के बीच ऐसी ही ऊर्जा और आक्रोश को संबोधित करने की कोशिश कर रहे हैं.

चुनाव आयोग ने आरोपों को बताया 'बेबुनियाद'

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए वोटर डेटा से छेड़छाड़ के आरोपों को चुनाव आयोग ने खारिज करते हुए उन्हें 'बेबुनियाद और तथ्यहीन' करार दिया. आयोग ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची के संकलन और संशोधन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और कानूनी है.

क्या है Gen Z की भूमिका?

भारत में Gen Z की जनसंख्या तेजी से राजनीतिक रूप से सक्रिय हो रही है. सोशल मीडिया, डिजिटल साक्षरता और राजनीतिक मुद्दों पर बढ़ती जागरूकता के चलते यह वर्ग अब चुनावी समीकरणों को प्रभावित करने की ताकत रखता है. राहुल गांधी द्वारा उन्हें लोकतंत्र रक्षक के रूप में पेश करना 2029 की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

राहुल गांधी और बीजेपी के बीच यह नया सियासी संग्राम बताता है कि आने वाले समय में Gen Z भारत की राजनीति में एक निर्णायक भूमिका निभा सकता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह पीढ़ी वास्तव में वंशवाद के खिलाफ खड़ी होती है या किसी विचारधारा के समर्थन में.

calender
19 September 2025, 01:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag